40 'clone' trains run by Indian Railways from today, read full details

Loading

नागपुर. पिछले कई महीनों से रूकी हुई रेल सेवा अब धीरे-धीरे पटरी पर चलने लगी है. इस माह से शुरू हो रहे त्योहारी सीजन को देखते हुए रेलवे ने गुरुवार से 8 विशेष ट्रेनों को सेवा में दोबारा शुरू कर दिया है. यात्रियों की यात्रा सुविधा एवं प्रतिक्षा सूची को ध्‍यान में रखते हुए मध्य रेल मंडल ने  नागपुर से मुंबई चलने वाली विदर्भ और सेवाग्राम एैक्सप्रेस के अलावा पुणे के लिए चलने वाली गरीबरथ एक्सप्रेस भी शामिल है.

कुल मिलाकर नागपुर से मुंबई और नागपुर से पूणे 8 ट्रेनों को नागपुर स्टेशन से लॉकडाउन के बाद पहली बार रवाना किया जाएगा. इसमें विशेष ट्रेन क्रमांक 01417  पुणे – नागपुर,  01418 नागपुर – पुणे, 02239 पुणे-अजनी, 02240 अजनी-पुणे, 02224 अजनी-पुणे, 02223 पुणे-अजनी को साप्ताहिक और 01039 कोल्हापुर- गोंदिया, 01040 गोंदिया-कोल्हापुर विशेष ट्रेन अब प्रतिदिन चलेगी.

2 घंटे पहले पहुंचे यात्री
स्टेशन पर यात्रियों के लिए पूरी तैयारियां रेलवे प्रशासन ने कर ली है. कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए स्टेशन के परिसर में टेंट लगाया गया है. जहां लगाए गए बैरिकेड में यात्री सोशल डिस्टंसिंग के साथ लाइन में लगेग. सर्व प्रथम टिकट चेक होने के बाद उनका तापमान मापा जाएगा. थर्मल स्कैनिंग करते ही यात्री और उसके सामान को सेनिटाईज कर मेटलडिटेक्शर मशीन ने आगे भेजा जाएगा.

विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 02189 मुंबई–नागपुर दुरंतो एक्सप्रेस 11 अक्टूबर को अपनी निश्चित समय 07:20 बजे प्लेटफार्म क्र. 8 पर आएगी तथा गाड़ी क्र. 02190 नागपुर– मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस 09 अक्टूबर को 20:40 बजे प्लेटफार्म क्र. 8 से छूटेगी. गाड़ी क्रमांक 02105 मुंबई– गोंदिया विदर्भ एक्सप्रेस 10 अक्टूबर को 08:55 बजे प्लेटफार्म क्रमांक 3 पर आएगी तथा 09:00 बजे छूटेगी और गाड़ी क्रमांक 02106 गोंदिया–मुंबई विदर्भ एक्सप्रेस 10 अक्टूबर को 16:45 बजे प्लेटफार्म कमांक 8 पर आएगी तथा 17:00 बजे छूटेगी. समयावधी को ध्यान में रखते हुए यात्रियों को निर्धारित समय के 2 घंटे पहले स्टेशन पर पहुंचने की अपील की गई है. कन्फर्म टिकट पर ही यात्रियों को यात्रा करने की अनुमती होगी. यात्रियों को कोविड नियमों का पालन करना अनिवार्य है. 

11 से शुरू होगी अन्य ट्रेन
साप्ताहिक विशेष ट्रेनों में गाड़ी क्रमांक 01417 पुणे – नागपुर हमसफर एक्सप्रेस 15 अक्टूबर, 01418 नागपुर – पुणे  हमसफर एक्सप्रेस 16 अक्टूबर, 02239 पुणे-अजनी एसी एक्सप्रेस 17 अक्टूबर, 02240 अजनी-पुणे एसी एक्सप्रेस 18 अक्टूबर, 02224 अजनी-पुणे एसी एक्सप्रेस 13 अक्टूबर, 02223 पुणे-अजनी एसी एक्सप्रेस 16 अक्टूबर, 01039 कोल्हापुर-गोंदिया-कोल्हापुर महाराष्ट्र एक्सप्रेस 11 अक्टूबर, 01040 गोंदिया- कोल्हापुर-गोंदिया महाराष्ट्र एक्सप्रेस 13 अक्टूबर को निर्धारित समय और स्टेशन से रवाना होगी.