File Photo
File Photo

  • क्राइम ब्रांच की कार्रवाई में 42,735 रु. का माल जब्त

Loading

नागपुर. शहर पुलिस की अपराध शाखा की यूनिट-4 ने गुप्त सूचना के आधार पर अजनी थानांतर्गत रहाटेनगर टोली की झोपड़पट्टी में छापा मारकर 8 जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया. उनके पास से 11,715 रुपये नकद और 31,000 रुपये के मोबाइल और ताश के पत्तों समेत कुल 42,735 रुपये का माल जब्त किया गया.

आरोपियों में कौशल्यानगर झोपड़पट्टी निवासी बंडू गणेश उमाले (67), रामटेकेनगर टोली निवासी सुनील बेदराम कुमार (30), श्यामनगर, बेलतरोडी निवासी चेतन दयाराम इंगोले (30), रहाटेनगर टोली निवासी करण मनोहर मानकर (21), दिलीप दीपक उफाडे (23), रामसिंह धनसिंह उफाडे (23), अनमोल विष्णु गायकवाड (22) और विष्णु बहादुर लोन्डे (25) का समावेश है.

हर दिन होता था झगड़ा

क्राइम ब्रांच यूनिट-4 के पीआई अशोक मेश्राम को सूचना मिली कि रहाटेनगर टोली में कुछ लोग खुलेआम जुआ खेलते हैं और हार-जीत को लेकर हर दिन उनमें विवाद होता है. ऐसे में कभी पैसों के लेन-देन को लेकर हत्या जैसी वारदात से इंकार नहीं किया जा सकता. इसके बाद पीआई मेश्राम ने जांच-पड़ताल कर अपनी टीम के साथ बताई हुई जगह पर फिल्डिंग लगाई. यहां पहुंचने पर कुछ लोग जुआ खेलते हुए दिखाई दिये. सभी को घेरकर गिरफ्तार कर लिया गया.

कार्रवाई डीसीपी राजमाने, एसीपी सुधीर नंदनवार के मार्गदर्शन में पीआई मेश्राम, एपीआई ओमप्रकाश सोनटक्के, विजय कसोधन, रमेश उमाठे, रविन्द्र पानबुडे, देवेन्द्र चव्हाण, बबन राउत, युवानंद कडू, आशीष क्षीरसागर, सतीश ठाकरे, कुंदा, रुबीना, लक्ष्मी समेत लीलाधर भंडारकर, श्रीकांत मारवाडे आदि ने की.