Wardha Corona: Ward number of Shirud and Sawangi (Meghe). 1 seal
File Photo

Loading

नागपुर. गांधीबाग बाजार में उस समय तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी, जब गुरुवार की दोपहर में मनपा के कर्मचारियों ने मार्केट खुलने के एक दिन पहले बैरिकेड्स लगा दिए. पिछले 2 माह के बाद 5 जून को मार्केट खुलने की खबर से व्यापारियों में जहां उत्साह का माहौल था, वहीं बैरिकेड्स देखकर उन्होंने प्रशासन पर जमकर नाराजगी दिखाई.

कैसे होगा व्यापार
पिछले 2 माह से मार्केट पूरी तरह से बंद रहने के चलते जहां व्यापारियों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा, वहीं व्यापार पूरी तरह से चौपट हो गया. जैसे-तैसे सरकार की गाइडलाइन के अनुसार दूकानें शुरू करने का समय आया तो बाजार में बैरिकेड्स देखकर व्यापारियों में रोष फैल गया. व्यापारियों के अनुसार ऐन दूकान खोलने के एक दिन पहले प्रशासन द्वारा ऐसा किया गया तो हम दूकानें कैसे खोलेंगे और व्यापार कैसे करेंगे. हम व्यापारियों की तरह ही ग्राहक भी दूकान शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में ग्राहको को भी मार्केट में तकलीफों का सामना करना पड़ेगा.