Teachers special trains
Representative Photo

Loading

  • कई ट्रेनों के समय में भारी बदलाव 

नागपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा नई समय सारिणी घोषित कर दी गई है जो मंगलवार 8 दिसंबर से लागू हो चुकी है. नागपुर स्टेशन से छूटने और गुजरने वाली कई ट्रेनों के समय में 5 मिनट से लेकर अधिकतम 11 घंटों का भारी बदलाव किया गया है. वर्तमान में नागपुर स्टेशन से अप और डाउन, दोनों दिशाओं से कुल 116 यात्री ट्रेनें परिचालित हो रही हैं. इनमें से 61 ट्रेनों का समय पूर्ववत‍् ही है लेकिन 55 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है.

इनमें 17 ट्रेनों का समय वर्तमान समय से बाद में जबकि 38 ट्रेनों का समय पहले किया गया है. ट्रेन 02973 गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस अब रात 21.50 बजे के बजाय 11 घंटे पहले यानी सुबह 10.50 बजे नागपुर आएगी. जबकि ट्रेन 02222 हावड़ा-पुणे रात 23.15 बजे से 2.25 घंटे पहले 20.50 बजे नागपुर पहुंचेगी. इसी प्रकार 02669 चेन्नई-छपरा स्पेशल 10.25 बजे, ट्रेन 02577 डिब्रुगढ़-मैसूर 17.15 बजे, ट्रेन 03251 पाटिलपुत्र-यशवंतपुर 17.35 बजे, ट्रेन 02670 छपरा-चेन्नई स्पेशल 18.15 बजे आएगी. 

सुबह 11.45 बजे पहुंचेगी केरला

वहीं, ट्रेन 02626 दिल्ली-त्रिवेंद्रम केरला एक्सप्रेस अब तड़के 04.05 बजे के स्थान पर सुबह 11.45 बजे नागपुर स्टेशन पहुंचेगी. जबकि ट्रेन 07609 पटना-पूर्णा एक्सप्रेस शाम 19.15 बजे से 9.20 घंटे बाद तड़के 04.35 बजे आएगी. इसी प्रकार ट्रेन 07610 पूर्णा-पटना एक्सप्रेस अब सुबह 04.20 बजे से 4 घंटे पहले 00.20 बजे और ट्रेन 02724 दिल्ली-हैदराबाद तेलंगाना एक्सप्रेस सुबह 9.25 बजे के बजाय 2.15 घंटे पहले सुबह 7.10 बजे आयेगी. ट्रेन 02616 दिल्ली-चेन्नई जीटी एक्सप्रेस दोपहर 12.25 बजे के बजाय सुबह 10.25 बजे आयेगी. इसी प्रकार अन्य ट्रेनों का भी समय बदला गया है.

महाराष्ट्र एक्स. का समय भी बदला

वहीं, ट्रेन 01039 कोल्हापुर-गोंदिया अब शाम 17.20 बजे के बजाय 15.25 बजे आएगी. वहीं, ट्रेन 02026 अमृतसर-नागपुर एक्सप्रेस अब 03.45 बजे तथा ट्रेन 01417 पुणे-नागपुर स्पेशल अब 13.30 बजे के बजाए 13.10 बजे आएगी. जबकि ट्रेन 01418 नागपुर-पुणे स्पेशल 15.00 के बजाए 15.15 बजे नागपुर से रवाना होगी. ट्रेन 08237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रात 21.40 बजे के बजाए 22.00 बजे और 08238 अमृतसर-कोरबा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 03.30 बजे के बजाए 02.10 बज आएगी.

हाल्टिंग टाइम भी घटा

रेलवे इतिहास में पहली बार समय सारिणी में इतने बड़े पैमाने पर हुआ है. वहीं, अब स्टेशनों पर ट्रेनों का हाल्टिंग टाइम भी घटा दिया गया है. नागपुर स्टेशन पर अनेक ट्रेनें अब 10 मिनट के बजाए केवल 5 से 7 मिनट ही रुकेगी. उल्लेखनीय है कि रेलवे ने अनेक ट्रेनों के स्टॉपेज में भारी कटौती की है. जिन ट्रेनों को उनके समय के चलते निश्चित स्टेशन से यात्री नहीं मिलते थे, वहां से स्टॉपेज हटा लिया गया है.

इससे ट्रेन को पूरी दूरी तय करने में काफी समय बच रहा है. ऐसे में रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे नई समय सारिणी को ध्यान में रखकर घर से निकले ताकि कोई परेशानी ना हो. इतने बड़े स्तर पर समय बदलाव के कारण कुछ ट्रेनों के दिन भी बदल गए हैं. हालांकि आरक्षित टिकटधारी यात्रियों को मोबाइल पर मैसेज भेजे जा रहे हैं.