murder

  • नागरिकों में दहशत का माहौल

Loading

नागपुर. नागपुर से बर्थडे पार्टी मनाने बूटीबोरी गए युवकों और बूटीबोरी के स्थानीय युवकों के बीच हुई खूनी झड़प में दो युवकों की हत्या कर दी गई जबकि अन्य युवक गंभीर घायल हुए हैं. पुलिस ने अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मृतकों में ठाणापादरी उमरेड निवासी इलियास जोसेफ लुईस (25) और बादल मथुराप्रसाद अमुले (19) धम्मयान नगर नागपुर मूलत: नादीरसोला कटंगी सिवनी निवासी शामिल हैं.

जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार को बूटीबोरी निवासी पवन कौरती का जन्मदिन था. पवन की बर्थडे पार्टी मनाने के लिए उसका दोस्त जरीपटका नागपुर निवासी प्रीत फैंकी पॉल, इलियास जोसेफ लुईस (25), बादल अमुले (19), रशीद, तुषार ढाकने, पांड्या, साजू उर्फ क्रिस्टोफर शिमोन फ्रांसिस उरकुडे (21), मिकेल, सोलोमन ने इकट्ठे होकर पार्टी मनाई. इसके बाद सभी शाम के पौने सात बजे एमआईडीसी बूटीबोरी चौक पर रशीद के फिशफ्राई दूकान पर गए. ये सभी मित्र आपस में खड़े होकर बातचीत कर रहे थे. इस दौरान इनके बीच सादाब उर्फ मुन्ना हनीफ खान (19) प्रीत फैंकी के पास गया और इनके बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई.

प्रीत ने मुन्ना हनीफ को कहा कि तू मेरे को पहचानता है क्या, इसके बाद मुन्ना ने प्रीत और उसके दोस्तों को गालियां दीं. प्रीत और इलियास ने मुन्ना हनीफ को एक-एक थप्पड़ मारे. इसका बदला लेने के लिए मुन्ना हनीफ ने कुछ ही मिनटों में एजाज गुलाम शेख (31),  जावेद जब्बार शेख (22), अरबाज जब्बार शेख (20), समीर गुलाम शेख (36), दीक्षांत पाटिल (20), एजाज उर्फ अंडा रहीम शेख (30), फिरोज गुलाम शेख (38), शुभम शंकर वानखेड़े (21), साजिद कासिम शेख (21) सभी बूटीबोरी निवासी, टिकेश उर्फ गोलू शिवदास शाहू (21) टाकलघाट, फैज अलम शेख (वटेघाट), सोहेल शेख (25) जूनी बस्ती बूटीबोरी और टिन्या उर्फ अर्पित रामदास किटे बूटीबोरी निवासी (23) ये सभी आरोपी चाकू और कई हथियार लेकर घटना स्थल पर पहुंच गए. आरोपियों ने प्रीत को पत्थर से और उसके दोस्त इलियास लुईस, बादल अमुले, क्रिस्टोफर उर्फ साजू पर चाकू से वार किया. इस दौरान बादल की चाकू से वहीं पर मौत हो गई. इलियास भी गंभीर घायल हो गया. उसकी मेडिकल में उपचार के दौरान मौत हो गई. 

बूटीबोरी पुलिस ने आरोपियों पर हत्या समेत कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर एजाज, समीर, साजिद, सादाब और शुभम वानखेड़े को गिरफ्तार किया. बाकी आरोपियों को खोजने की कार्रवाई जारी है. उपविभागीय पुलिस अधिकारी राजेन्द्र चव्हाण के मार्गदर्शन में आगे की कार्रवाई चल रही है.