Fear of accident due to bad roads

  • पवनी-तुमसर मार्ग पर वरघाट में हुई घटना

Loading

देवलापार. नागपुर से वाराणसी जा रही यात्रियों से भरी बस दस फीट गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में बस में सवार सभी यात्री बाल-बाल बच गए. हालांकि, कुछ यात्रियों के घायल होने की खबर है. घटना हिवरा बाजार से पवनी-तुमसर मार्ग पर वरघाट के पास संवदनी शिवार में 4 बजे के दौरान हुई.

जानकारी के मुताबिक बस क्रमांक MP-50/P-1080 नागपुर से वाराणसी (उत्तर प्रदेश) जा रही थी. बस में कुल 80 यात्री थे. पुलिस और आरटीओ के डर से ड्राइवर दूसरे रूट से ले जा रहा था. पवनी-तुमसर मार्ग पर बस तेज गति से चल रही थी. इस दौरान चालक का बस से नियंत्रण छूट गया और बस सड़क के पास एक खाई में जा गिरी.

बिना अनुमति जा रही थी बस

बताया जा रहा है कि लॉकडाउन की वजह से दूसरे राज्यों की बसों को अनुमति नहीं दी गई है. इसके बावजूद हाइवे क्रमांक-44 पर आए दिन दूसरे राज्यों की बसें दौड़ रही हैं. पुलिस विभाग और आरटीओ का किसी भी प्रकार का नियंत्रण नहीं है. कोरोना काल के नियमों का भी पालन नहीं किया जा रहा है. प्राइवेट बस संचालकों द्वारा कोविड के लिए जारी प्रशासन के दिए गए दिशानिर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है. जिसकी वजह से इस तरह की घटनाएं भी हो रही है.