Vidarbha Rajya Andolan Samiti

Loading

नागपुर. 28 सितंबर 1953 में नागपुर करार करके पश्चिम महाराष्ट्र के नेताओं ने विदर्भ को जबरदस्ती महाराष्ट्र में शामिल कर लिया था. उसके बाद से अब तक जो भी सरकारें बनीं उसने नागपुर करार का उल्लंघन करते हुए विदर्भ के साथ अत्याचार करने के अलावा कुछ नहीं किया.

विदर्भ राज्य आंदोलन समिति की ओर विदर्भ विरोधी सरकार के खिलाफ 28 सिंतबर को दोपहर 12 बजे संविधान चौक पर नागपुर करार की की होली जलाकर आंदोलन किया जाएगा. समिति के मुकेश मासुरकर, सुयोग निलावार, विष्णु आष्टीकर, रेखा निमजे, नितीन अवस्थी, प्रशांत जयकुमार, ज्योति खांडेकर आदि ने सभी विदर्भवादियों से आंदोलन में शामिल होने की अपील की है.