APMC is becoming a stronghold of hookah parlor
Representational Pic

    Loading

    नागपुर. वर्मा लेआउट में एक घर पर चल रही हुक्का पार्टी की मिली शिकायत के बाद अंबाझरी पुलिस ने वहां छापेमारी की. इसमें 8 युवतियों समेत 13 लोगों को अरेस्ट किया गया. छापेमारी में हुक्का पॉट, सुगंधित तंबाकू और शराब समेत कुल 8,560 रुपये का सामान जब्त किया. गिरफ्तार लोगों में मकान मालिक कुशल संजय श्रीवास्तव (28), गणेशपेठ निवासी सागर अरुण बोडखे (26), नेल्सन चौक निवासी ध्रुव अजय शर्मा (25), डागा लेआउट निवासी देव कंवरजीत सबरवाल (29), धंतोली निवासी अभिषेक अशोक धवड़ (26), कड़बी चौक निवासी रुचित गुरुविंदर पाल (30), ऐश्वर्या आशु बजाज (27), लक्ष्मीनगर निवासी अदिति पप्पू जैन (25), मानसी होस्टल हिंगना रोड निवासी लिओना अल्बर्ट फर्नांडीस (25), लक्ष्मीनगर निवासी दिव्यानी प्रफुल नायर (25), रचना आंगन हिंगना रोड निवासी आकांक्षा प्रदीप चटर्जी (28), उत्कर्ष उमंग अपार्टमेंट अजनी चौक निवासी समृद्धि अश्विन पराते (25) और कश्मीरी गली, कड़बी चौक निवासी तानिया महेन्द्र अरोरा (23) का समावेश है.

    मचा रहे थे शोर, पड़ोसियों ने की शिकायत

    जानकारी के अनुसार, कोरोना के प्रसार को देखते हुए शहर में जारी वीकेंड लाकडाउन के तहत पीआई नरेन्द्र हिवरे के नेतृत्व में अंबाझरी पुलिस की गश्त जारी थी. इसी बीच रात करीब 2.15 बजे अंबाझरी थाने में किसी नागरिक ने फोन कर सूचना दी कि कुशल के घर पर कुछ लोग हुड़दंग मचा रहे हैं. इससे आसपास के लोगों को परेशानी हो रही है. जानकारी मिलते ही पीआई हिवरे अपने गश्ती दल के साथ कुशल के घर पहुंचे. अंदर से लोगों के शोर मचाने की आवाजें आ रही थीं. पहले पुलिसकर्मियों ने आवाज देकर कुशल को बाहर बुलाया. लेकिन काफी देर तक आवाज देने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खोला गया तो पुलिसकर्मियों ने गेट कूदकर भीतर प्रवेश किया. 

    उतर गया नशा

    पुलिस जब घर के भीतर पहुंची तो अंदर शराब की बोतलें और हुक्का समेत सुंगधित तंबाकू मिली. यहां 5 युवक और 8 युवतियां थीं. सभी नशे में थे. हालांकि पुलिस को देखकर कुछ का नशा उतर गया लेकिन कुछ झूमते रहे. कोरोना काल में ये सभी दिशानिर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए घर में पार्टी कर रहे थे. सभी को गिरफ्तार अंबाझरी थाने लाया गया और महामारी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया. यह कार्रवाई डीसीपी विनीता साहू, एसीपी सुधीर नंदनवार के मार्गदर्शन में पीआई हिवरे, पीआई राहुल शिरे, एपीआई अचल कपूर, एपीआई संदीप शिंदे, एएसआई आशीष कोहले, संतोष वानखेड़े, किशोर, अंकुश घटी, अमित भुरे, आशीष जाधव, रोमित राऊत, गीता, पौर्णिमा आदि ने की.