35 वर्ष पुराने सागौन पेड़ों की अवैध कटाई

  • वन विभाग ने जब्त किए 1.50 लाख की लकड़ी

Loading

नागपुर. कलमेश्वर वन परिक्षेत्र के तहत अज्ञात चोरों ने करीब 30 से 35 वर्ष पुराने सागौन के पेड़ काट दिए. इससे पहले कि चोर सभी पेड़ उठाकर ले जा पाते, वन विभाग की टीम ने कटे हुए पेड़ जब्त कर लिया. इनकी कुल कीमत 1 से 1.50 लाख रुपए आंकी गई. हालांकि चोर 2 पेड़ ले जाने में सफल रहे. मिली जानकारी के अनुसार, सेतु सहायक सुनील फुलझेले को गुप्त सूचना मिली कि रात करीब 9 बजे मौजा कुसुंबी के पांधन रास्ते पर कुछ सागौन के पेड़ काटे गए हैं. हालांकि, कटे हुए पेड़ अब भी मौके पर पड़े हैं.

सूचना मिलते ही फुलझेले ने वन विभाग की टीम को जानकारी दी. यह तय था कि आरोपी सागौन के उक्त पेड़ लेकर जायेंगे. ऐसे में उन्हें रंगेहाथ पकड़ने के लिए शनिवार को फिल्डिंग लगाई गई. हालांकि आरोपी 2 पेड़ पहले ही ले जा चुके थे. ऐसे में वन विभाग द्वारा बचा हुआ माल जब्त कर कलमेश्वर वन परिक्षेत्र कार्यालय में जमा कर दिए गए. उक्त कार्रवाई आरएफओ अर्चना नोडरवार के मार्गदर्शन में फुलझेले, वनरक्षक जीआर मानकर, आरएम मोहबे, बीएस येरकर, नागपुरे, मंगेश पांडे आदि ने की.