arrest
File

Loading

  • ई-टिकटों समेत 15,000 रुपये का सामान जब्त

नागपुर. रेलवे सुरक्षा बल नागपुर की सीआईबी और नरखेड़ पोस्ट स्टाफ की संयुक्त कार्रवाई में बोखारा से एक अवैध टिकट एजेंट को धरदबोचा. आरोपी का नाम साई लीला सोसायटी, राजमाता जिजाउ नगर, कोराडी रोड निवासी प्रमोद बबनराव नितोनकार (36) बताया गया है. उसके पास से 4687 रुपये की 4 लाइव ई-टिकटों के अलावा कम्प्यूटर, मोबाअल समेत कुल 15,937 रुपये का माल जब्त किया गया.

मिली जानकारी के अनुसार, आरपीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रमोद बोखरा में एसएन इंफोटेक सर्विस इंटरनेट कैफे चलाता है. वह फर्जी आईडी पर अवैध रूप से ई-टिकटें बुकिंग कर यात्रियों से मोटा कमीशन वसूलता है. सूचना पुख्ता होते ही सीआईबी और नरखेड़ आरपीएफ पोस्ट की टीम ने संयुक्त छापेमारी की. 

4 लाइव टिकटें मिली

दूकान पर छापा पड़ते ही प्रमोद ने पहले ऐसे किसी काम से इंकार किया लेकिन उसके कम्प्यूटर की जांच करने पर 4 लाइव ई-टिकटें मिली. इस पर संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. सख्ती बढ़ते ही उसने अपना अपराध कबूल लिया. उक्त 4 टिकटों की कुल कीमत 4687.20 रुपये थी जबकि 1850.40 रुपये की पुरानी टिकटें भी मिली. तुरंत की आरपीएफ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर प्रमोद को गिरफ्तार कर लिया गया. उसकी दूकान से ई-टिकटों समेत कम्प्यूटर, मोबाइल और 200 रुपये नगद समेत कुल 15,970 रुपये का सामान जब्त किया गया.

उक्त कार्रवाई सीनियर डीएससी आशुतोष पांडेय तथा एएससी/सीआईबी, मुंबई के मार्गदर्शन में सीआईबी पीआई सुधीर कुमार मिश्रा, एसआईपीएफ शिवराम सिंह, दिलीप पाटिल, आनंद करवाडे, आनंद जामदाडे, प्रदीप गुजर, सागर लाखे, नरखेड पोस्ट पीआई पोरस कुमार, आर. वाघमारे, आर. वर्मा, जगदीश नेहेते आदि द्वारा पूरी की गई.