corona

Loading

नागपुर: पिछले सप्ताह से जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या कम हुई है, वहीं दूसरी ओर पाजिटिव भी कम होने लगे है. यही वजह है कि अब जिले में रिकवरी रेट 80.07 फीसदी तक पहुंच गया है. डाक्टरों के अनुमान के मुताबिक अगले कुछ दिनों में सिटी में मरीजों की संख्या कम हो सकती है. लेकिन सावधानी और सतर्कता बरतने की अपील की गई है.

दो सप्ताह पहले जिले में 50 से अधिक मरीजों की हर दिन मौत हो रही थी. लेकिन अब स्थिति कुछ सुधरती नजर आ रही है. बुधवार को जिले में कुल 38 मरीजों की मौत हुई. इनमें से 10 ग्रामीण और 26 सिटी के मरीजों का समावेश रहा. जबकि 2 मरीज जिले से बाहर के थे. इसके साथ ही अब तक जिले में मरने वालों की संख्या 2510 हो गई है. इसी तरह कुल 982 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.

इनमें ग्रामीण के 258 और सिटी के 722 लोगों का समावेश रहा.  इस तरह अब तक कुल कुल संख्या 78012 हो गई है. बुधवार को 1352 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दी गई. अब तक कुल 62467 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके है. मरीजों के ठीक होने की वजह से ही अब रिकवरी रेट बढ़ने लगा है.

जिले में अब तक 2510 मरीजों की मौत हुई है. इनमें से 245 मरीज जिले से बाहर के रहे हैं. इस हिसाब से देखा जाये तो जिले के 2265 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. अब तक जिले में 451639 लोगों की जांच की जा चुकी है. बुधवार को जिले में कुल 6677 लोगों की जांच की गई. इनमें से 3296 एंटिजन टेस्ट का समावेश रहा. माफसू की लैब में कुल 58 नमूनों की जांच की गई. सभी की रिपोर्ट पाजिटिव आई. फिलहाल जिले में 13035 एक्टिव केस है. जिनमें अनेक मरीज होम आयसोलेशन में है.

सिटी में अब तक की स्थिति

78012 कुल संक्रमित

2510 की मौत

62467 हुये ठीक

982 बुधवार को पाजिटिव