कागमारों को पीएम स्वनिधि से 10000 का कर्ज

  • भाजपा कामगार सेल चलाएगा मुहिम

Loading

नागपुर. कामगारों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत अल्प ब्याज दर से राष्ट्रीयकृत बैंकों द्वारा 10000 रुपये का कर्ज दिया जाएगा, ताकी वे स्वयं रोजगार कर सके. इस संबंध में भाजपा कामगार सेल की ओर से शहरभर में मुहिम चलाकर कामगारों को लाभाविन्त करने का कार्य किया जाएगा. यह जानकारी भाजपा कामगार सेल के संयोजक पूर्व पार्षद भास्कर पराते ने दी.

महाराष्ट्र निर्माण कार्य व अन्य निर्माणकार्य मंडल के अंतर्गत शहर भाजपा कार्यालाय में कामगारों का आनलाइन पंजीयन कर कामगार विभाग के अंतर्गत आने वाली योजना जैसे छात्रवृति योजना, बीमा संरक्षण, पेंशन आदि का लाभ दिलाने, शहर के सभी ठियों पर जाकर हर कामगार को जोड़ने समिति तैयार करने, असंगठित व असुरक्षित कामगारों को एकत्र कर न्याय दिलाने, कोविड काल में जिन कामगारों को वेतन से वंचित रखा गया, उन्हें शासन निर्णयानुसार वेतन दिलाने और पीएफ, ईएसआईसी, लेबर वेलफेयर फंड का लाभ कामगारों को दिलाने की दिशा में कार्य किया जाएगा. निजी अस्पतालों में कार्य करने वाले सफाई कर्मचारी, नर्स को संगठित कर हर दिन केवल 8 घंटे ड्यूटी और पूर्ण वेतन दिलाने के लिए मुहिम चलाई जाएगी.