Arrested
File Photo

  • 28 तक PCR

Loading

नागपुर. क्राइम ब्रांच ने मनीष श्रीवास हत्याकांड में रंजीत सफेलकर के साथी कपिलनगर निवासी रवि उर्फ छोटू टीकाराम बागड़े (39) को गिरफ्तार कर लिया है. न्यायालय ने उसे 28 मई तक पुलिस हिरासत में रखने के आदेश दिए है. इस हत्याकांड में अब तक सफेलकर के अलावा, कालू हाटे, भरत हाटे, हेमंत गोरखा, सीनू अन्ना, विनय बाथो और इशाक मस्ते की गिरफ्तारी हो चुकी हैं.

छोटू लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से बच रहा था. इशाक मस्ते के साथ छोटू ही मनीष को झांसा देकर अपने साथ ले गया था और कामठी में उसकी हत्या की गई थी.

रविवार को पुलिस ने छोटू को गिरफ्तार कर लिया. सोमवार को उसे विशेष मोका अदालत में न्यायाधीश वी.बी. कुलकर्णी के समक्ष पेश किया गया. सरकारी वकील मदन सेनाड और जांच अधिकारी बी.एन. नलावड़े ने पुलिस हिरासत की मांग की. बचाव पक्ष के वकील चेतन ठाकुर ने पीसीआर का विरोध किया. दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद न्यायालय ने छोटू को 28 मई तक पीसीआर में रखने के आदेश दिए.