Without Mask, Nagpur

  • 1.10 लाख की पेनल्टी वसूली

Loading

नागपुर. एक ओर कोरोना संक्रमण के कारण हर दिन मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. दूसरी तरफ, अब भी लोगों में मास्क के प्रति लापरवाही भरा रवैया जारी है. बुधवार को भी एनडीएस टीम ने बिना मास्क घुम रहे लोगों पर एक्शन जारी रखा और 221 पर चालान ठोक दिया. इन लोगों से 1,10,500 रुपये की पेनल्टी भी वसूली गई.

ज्ञात हो कि सरकार ने मास्क की अनिवार्यता को देखते हुए बिना मास्क की स्थिति में पेनल्टी 200 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये कर दी. लेकिन लगता है कि लापरवाह लोगों पर इसका कोई असर नहीं हो रहा.

13 दिन में 5,855 पर कार्रवाई
कोरोना से बचने लिए मास्क एक बेहतर उपाय साबित हो सकता है लेकिन आरेंज सिटी के लोगों को संभवत: ऐसा नहीं लगता. एनडीएस टीम ने 4 से 16 सितंबर के बीच कुल 5,855 लोगों पर बिना मास्क के घर से बाहर निकनले पर कार्रवाई की. इस संख्या से पता चलता है कि लोगों में लापरवाही का आलम बना हुआ है. इस अवधि में एनडीएस टीम अभी तक कुल 12,86,500 रुपये का जुर्माना वसूल चुकी है. इनमें 5,470 लोगों पर 200 रुपये और 385 लोगों पर 500 रुपये के आधार पर पेनल्ठी ठोकी गई.

धरमपेठ जोन सबसे आगे
हैरानी की बात है कि मास्क के प्रति लापरवाही बतरने वाले क्षेत्रों में शहर का पॉश और शिक्षित जोन यानि धरमपेठ जोन सबसे सबसे आगे है. धरमपेठ जोन में पिछले 13 दिनों में सबसे अधिक 1,131 लोगों पर कार्रवाई की गई और 2,26,200 रुपये का जुर्माना वसूला गया. 671 चालान के साथ मंगलवारी जोन दूसरे और 631 चालान के साथ धंतोली जोन तीसरे स्थान पर है. इनसे क्रमश: 1,34,200 रुपये और 1,26,200 रुपये का जुर्माना ठोका गया.