Medical Hospital, GMCH
File Photo

  • कोरोना मरीजों के इलाज के लिए अब मदद की जरुरत

Loading

नागपुर. मेडिकल में बढ़ती मरीजों की संख्या अब चिंता का विषय बनता जा रहा है. मेडिकल में अभी 500 से अधिक कोरोना के मरीज भर्ती है. और आगे यहां बेड बढ़ाने की योजना बनाई जा रही है. फिलहाल यहां 360 रेसिडेंसी डॉक्टर काम कर रहे हैं. जिसमें एक रोटेशन में 160 डॉक्टरों की ड्यूटी कोविड वार्ड, ऑपरेशन थिएटर और अन्य सेवाओं के लिए लगाई जाती है. इसलिए सभी डॉक्टर रोटेशन में ड्यूटी कर रहे हैं. कोरोना के पहले लहर से ही यहां मरीजों की संख्या काफी रही है. ऐसे में सभी डॉक्टरों ने काफी मेहनत किया है. दूसरी लहर के आने से पहले ही किसी तरह की तैयारी नहीं की गई.

अब मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रही है. उपचार में देरी के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि कोविड के मरीजों को अधिक से अधिक बेड आवंटित किए जा रहे हैं. इसे देखते हुए मार्ड के महासचिव डॉ. धारुण प्रसाद ने कहा कि हमें एनएमसी और आयुर्वेद, पैरामेडिकल टेक्नोलॉजी, डेंटिस्ट्री, ऑक्यूपेशनल और फिजियोथेरेपी जैसी अन्य से मदद की आवश्यकता है. ताकि मरीजों का उपचार सही समय पर किया जा सकें.