admision

  • कुल 59,040 सीटों का समावेश

Loading

नागपुर. शिक्षण संचालनालय,पुणे द्वारा कक्षा 11वीं में 59,040 सीटों के लिए प्रवेश के लिए आवेदन का दूसरा चरण बुधवार से शुरू हो रहा है. अभी तक 35,911 विद्यार्थी पंजीकरण करा चुके हैं. दूसरा चरण 22 अगस्त तक चलेगा. इसके बाद 23 अगस्त को प्रवेश की संभावित सूची जारी होगी जबकि फाइनल मेरिट लिस्ट 30 अगस्त को जारी की जायेगी.

ज्ञात हो कि संचालनालय द्वारा नागपुर के अलावा पुणे, नाशिक, औरंगाबाद और अमरावती महापालिका क्षेत्र में कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया जारी है. पिछले वर्ष 21,000 सीटें खाली रह गई थी. 190 कालेजों में कला, विद्यान, वाणिज्य और एमसीवीसी की 58,240 रिक्त रह गई थी. इनमें से 3 प्रवेश चरणों में 22,501 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया था जबकि 35,741 सीटें भर नहीं सकी थी.

216 जूनियर कालेज शामिल
पिछले वर्ष स्पेशल राउंड के बाद भी अंत में 21,282 सीटें खाली रह गई थी. इस कारण अधिकांश जूनियर कालेजों ने आनलाइन के बजाय आफलाइन प्रवेश की मांग की थी. हालांकि सरकार द्वारा ऑनलाइन प्रक्रिया पर ही मुहर लगाई गई. प्रवेश प्रक्रिया में शहर के 216 जूनियर कालेजों का समावेश है जिनमें कुल 59,040 सीटें उपलब्ध है. 

अभी तक 23,175 ने कराया पंजीकरण
इस वर्ष अभी तक 35,911 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है. इनमें से 23,175 विद्यार्थियों ने आवेदन का पहला भाग भर दिया है. पंजीकरण प्रकिया के दौरान 23 अगस्त को संभावित सूची जारी की जायेगी. जबकि अंतिम प्रवेश सूची 30 अगस्त को जारी होगी. सूची में शामिल विद्यार्थी 31 अगस्त से 3 सितंबर के बीच जूनियर कालेजों में प्रवेश पा सकेंगे. 

प्रकिया की समय सारिणी

12 सेते 22 अगस्त – आवेदन का दूसरा भाग

23 से 25 अगस्त – संभावित सूची 

30 अगस्त – अंतिम मेरिट लिस्ट 

31 अगस्त से 3 सितंबर – जूनियर कालेजों में प्रवेश