MLA Hostel

  • 52 सीआरपीएफ जवानों को नहीं मिल रही सुविधा

Loading

नागपुर. सिटी में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढती जा रही है. उपचार के लिए अधिकतर मरीजों को अस्पतालों और सरकारी इमारतों में भर्ती किया जा रहा है, लेकिन मूलभूज सुविधाओं के अभाव के कारण मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है. ऐसा ही एक मामला एमएलए हॉस्टेल में सामने आया है, जहां भर्ती मरीजों के हाल बेहाल है.

52 सीआरपीएफ जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें एमएलए हॉस्टेल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है. गौर करने की बात यह है कि 3 दिन से भर्ती होने के बाद भी एक भी डॉक्टर उनके उपचार के लिए नहीं आ रहा है. यहां रह रहे मरीजों को कई प्रकार की शारीरिक समस्या हो रही है,लेकिन कोई भी उपचार करने के लिए नहीं आ रहा है. इसके अलावा किसी को भी अब तक उपचार संबंधित कोई औषधी नहीं दी जा रही है. नागरिक शिकायत कर रहे है. किंतु उनकी समस्या को नजर अंदाज किया जा रहा है.