Saudi Arabia suspends all international flights in view of strains, ports also closed
Representative Picture

    Loading

    नागपुर. तूफान के कारण मुंबई में उड़ान सेवाओं पर काफी असर पड़ा. अनेक विमान रद्द या डायवर्ट कर दिए गए. रविवार देर रात से मुंबई में हो रही तेज बारिश और तेज हवाओं के कारण रनवे पर दृश्यता बहुत कम हो गई थी. इसके कारण सोमवार सुबह 11 से शाम 8 बजे तक अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर हवाई यातायात बंद रहा. शहर से मुंबई जाने वाली उड़ानों पर भी असर पड़ा. केवल सुबह एयर इंडिया का सुबह 6.40 बजे आने वाला विमान आया और 8 बजे रवाना हुआ. इसके अलावा मुंबई से सुबह 7.25 बजे आने वाला गो एयर, यहां से दोपहर 11.40 बजे रवाना होने वाला गो एयर विमान और दोपहर 3 बजे मुंबई से आने वाला इंडिगो विमान रद्द हो गया.