Mumbai Vaccination Updates : Fake vaccination certificate gang busted in Mumbai amid rising Omicron cases in Maharashtra, police arrested two people
File Photo

    Loading

    • 145 सेंटर्स पर होगा टीकाकरण

    नागपुर. कोरोना की तीसरी लहर से पूर्व अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन करने का भले ही मानस जताया जा रहा हो लेकिन वैक्सीन की कमी के चलते यह सफल होता दिखाई नहीं दे रहा है. आलम यह है कि हर दूसरे दिन या कुछ दिनों के अंतराल में वैक्सीन का कोटा मिलने से अभियान की गाड़ी रुक- रुककर चलती दिखाई दे रही है.

    इसी तरह अब सरकार से कोविशील्ड का कोटा मिलने के कारण शुक्रवार को मनपा और सरकारी मिलाकर कुल 145 सेंटर्स पर वैक्सीनेशन होने की जानकारी अति. आयुक्त राम जोशी ने दी. उन्होंने कहा कि 18 प्लस और 45 प्लस के सभी लोगों को नि:शुल्क वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी. सुबह 10 से शाम 5 बजे तक वैक्सीनेशन की प्रक्रिया पूरी होगी जिसके लिए ऑनलाइन के अलावा ऑफलाइन पंजीयन भी किया जाएगा. 

    जारी रहेगा ड्राइव इन वैक्सीनेशन भी

    मनपा की ओर से बताया गया कि कोविशील्ड के अलावा 3 सेंटर्स पर कोवैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही है. मेडिकल अस्पताल, इंदोरा चौक स्थित डॉ. बाबासाहब आम्बेडकर अस्पताल और महल रोग निदान केंद्र में 18 प्लस और 45 प्लस को कोवैक्सीन का पहला और दूसरा डोज उपलब्ध कराया जाएगा. केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुसार जिन लोगों ने कोविशील्ड का पहला डोज 12 सप्ताह पूर्व लिया हो उन्हें दूसरा डोज दिया जाएगा. स्वास्थ्य सेवक और फ्रंट लाइन वर्कर्स को भी दूसरा डोज दिया जाएगा. इसके अलावा ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर्स पर भी सभी को वैक्सीन उपलब्ध होगी. 

    पहला डोज :-

    स्वास्थ्य सेवक 46,492

    फ्रंट लाइन वर्कर 53,372

    18 प्लस युवा 2,25,559

    45 प्लस के लोग 1,65,641

    45 प्लस कोमोरबिड 87,760

    60 प्लस सभी लोग 1,89,740

    पहला डोज – कुल 7,78,564

     दूसरा डोज :-

    स्वास्थ्य सेवक 26,406

    फ्रंट लाइन वर्कर 25,675

    18 प्लस युवा 11,751

    45 प्लस के लोग 1,00,317

    45 प्लस कोमोरबिड 25,875

    60 प्लस सभी लोग 1,09,696

    दूसरा डोज – कुल 2,99,720