Coronavirus Delhi

Loading

नागपुर. अब कोरोना के मरीजों की संख्या कम होती दिखाई दे रही है. एक ओर जहां मरने वालों की संख्या कम हुई है, वहीं दूसरी ओर पाजिटिव मरीज भी कम आ रहे हैं. इसके बावजूद प्रशासन ने कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बरतने और लक्षण दिखाई देने पर तुरंत जांच कराने की सलाह दी है. इस बीच शुक्रवार को 636 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई. वहीं अब जिले में कुल एक्टिव केस 8828 रह गये हैं. इनमें से 5670 मरीज होम आयसोलेशन में इलाज करा रहे हैं.

कोरोना वाइरस की तीव्रता कम होती नजर आ रही है. शुक्रवार को चौबिस घंटे के भीतर कुल 6809 लोगों की जांच की गई. इसमें 636 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई. इसके साथ ही अब तक जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 85463 हो गई है. इस बीच 26 मरीजों की मौत हो गई. इनमें 7 ग्रामीण और 13 सिटी के मरीजों का समावेश रहा. जबकि 6 मरीज अन्य जिलों के रहे. इसके साथ ही अब मरने वालों की संख्या 2750 हो गई है. 

लापरवाही बिलकल नहीं

अब तक जिले में कुल 505941 लोगों की जांच की जा चुकी है. लेकिन ग्रामीण भागों में अब भी जांच की गति धीमी ही है. बताया जाता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में जांच की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, लेकिन लोग पहली स्टेज में नहीं आ रहे हैं. शुक्रवार को कुल पाजिटिव में 234 मरीज ग्रामीण में मिले हैं. 1271 लोगों को छुट्टी दी गई. इसके साथ ही अब तक 73885 मरीज ठीक हो चुके है. यही वजह है कि अब जिले में रिकवरी रेट बढ़कर 86.45 फीसदी हो गया है. हालांकि मरीजों की संख्या कम हो रही है. इसके बावजूद डाक्टरों ने लोगों से सावधानी बरतने का आहवान किया है. जरा सी लापरवाही पूरे परिवार के लिए मुसीबत बन सकती हैं. 

  • 85463 कुल संक्रमित 
  • 2750 की मौत 
  • 73885 हुये ठीक 
  • 636 शुक्रवार को पाजिटिव