Masks and ventilation effective beyond social distance to prevent the spread of corona: research

    Loading

    नागपुर: संतरा नगरी से मशहूर महाराष्ट्र (Maharashtra) की उपराजधानी नागपुर (Nagpur) में कोरोना वायरस (Corona Virus) से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। जिले में कोरोना से मरने वालो की संख्या में लगातार रिकॉर्ड बना रहे हैं। रविवार को जारी किए आकड़ो के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 58 लोगों की मौत हुई है। जिसके बाद मरने वालों का आकड़ा 4,931 पंहुचा गया है। वहीं 3,970 नए मामले सामने आए हैं। 

    स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि, जिले में संक्रमितों की संख्या 2,18,820 पहुंच गई है। जिनमें से 1,76,113 ठीक हो चुके हैं। वहीं एक्टिव मामलों की संख्या 37,776 है। 

    एक दिन में सबसे ज्यादा मौत 

    देश में जब से कोरोना वायरस का प्रकोप शुरू हुआ है, यह पहली बार है जब जिले में एक दिन में इतने लोगों की मौत हुई है। पिछले वर्ष जब कोरोना अपने पिक पर था उस समय भी एक दिन में इतने लोगों की मौत नहीं हुई थी।