Nagpur Corona Update

  • जून में और कम होंगे मरीज
  • 25 की मौत, 470 नये पॉजिटिव
  • 10,848 एक्टिव केस, 1,981 को मिली छुट्टी

Loading

नागपुर. पिछले 3 महीनों के बाद जिले में कोरोना के हालात में सुधार आ रहा है. एक ओर जहां संक्रमितों की संख्या कम हो रही है, वहीं दूसरी ओर मृतक भी कम हो रहे हैं. स्थिति को सामान्य बनाए रखने के लिए प्रशासन द्वारा लागू किया गया लॉकडाउन प्रभावी साबित होता नजर आ रहा है लेकिन इसी तरह की स्थिति बनाए रखने के लिए जनता का सहयोग भी जरूरी है. अब लापरवाही बरतने जैसे हालात नहीं हैं. इस बीच 24 घंटे के भीतर जिले में 470 पॉजिटिव मरीज मिले. वहीं 25 मरीजों की मौत हो गई.

3 महीने तक आतंक मचाने के बाद कोरोना वायरस शांत होता नजर आ रहा है. जिले में 24 घंटे के भीतर 1,41,415 लोगों की जांच की गई. इनमें 470 पॉजिटिव मिले. इनमें सिटी में 246 और ग्रामीण में 213 मरीजों का समावेश रहा. इसके साथ ही अब तक जिले में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 4,72,011 हो गई है. वहीं 25 मरीजों ने दम तोड़ दिया. इनमें सिटी के 4 और ग्रामीण के 10 मरीज रहे. फिलहाल जिले में 10,848 एक्टिव केस हैं. इनमें अधिकांश मरीज अब भी होम आइसोलेशन में रहकर उपचार कर रहे हैं. इस बीच 1,981 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दी गई. अब तक कुल 4,52,341 मरीज ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेट 95.51 फीसदी पहुंच गया है.

सावधानी फिर भी जरूरी

डॉक्टरों की मानें तो अगले महीने मरीजों की संख्या में और कमी आएगी लेकिन बारिश में संक्रामक बीमारियां ज्यादा जोर पकड़ती हैं. यही वजह है कि लोगों को सावधानी और सतर्कता बरतना आवश्यक है. मरीज कम होने की वजह से बरती गई लापरवाही भारी पड़ सकती है. सरकार ने 1 जून से लॉकडाउन में चरणबद्ध तरीके से राहत देने की घोषणा की है. इसके बाद भी लोगों को कुछ दिनों तक भीड़ वाली जगह पर जाने से बचने की सलाह डॉक्टरों ने दी है. प्रशासन ने पहले ही तीसरी लहर की संभावना व्यक्त की है. जब तक मरीजों की संख्या 50 के भीतर नहीं हो जाती, संक्रमण का खतरा बरकरार रहेगा.