Coronavirus
File Photo

Loading

नागपुर. कोरोना का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि संक्रमित मरीजों की संख्या कुछ हद तक कम हुई है, लेकिन मरने वालों का आंकडा कम नहीं हो रहा है. इस बीच गुरुवार को फिर से 36 मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही अब तक जिले में कुल 2546 की जान चली गई है.

जिले में अब तक 457939 लोगों की जांच की जा चुकी है. इसके बाद भी हर दिन संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. गुरुवार को 1031 नये मरीज मिले. इनमें 320 ग्रामीण और 708 सिटी में पाये गये. इसके साथ ही अब तक जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 79043 हो गई है. अब तक जितनी मौत हुई है उनमें 444 ग्रामीण और 1854 सिटी के मरीजों का समावेश रहा है.

पिछले 24 घंटे के भीतर कुल 6300 लोगों की जांच की गई. इसमें सबसे अधिक 2656 एंटिजन टेस्ट की गई. अब भी जिले में 12833 एक्टिव केसेस है. इनमें अनेक मरीज होम आयसोलेशन में रहकर उपचार कर रहे हैं. गुरुवार को कुल 1197 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दी गई. इस तरह अब तक कुल 63664 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके है.

मौसम में बदलाव बढाएगा मुसीबत
बारिश खत्म होने के बाद अब ठंड का मौसम शुरू होगा. इन दिनों दिन में गर्म और रात में माहौल ठंडा होने लगा है. इससे स्वास्थ्य पर सीधा असर पड़ेगा. कुछ दिनों बाद ठंड बढ़ने से सर्दी,जुकाम के मरीजों की संख्या भी बढ़ेगी. इस हालत में सावधानी बरतना और जरुरी हो जाएगा. शहर की तुलना में ग्रामीण भागों में ठंड ज्यादा होती है. यही वजह है कि डाक्टरों ने ग्रामीण क्षेत्रों में मरीजों के बढ़ने की संभावना व्यक्त की है.

सिटी में अब तक की स्थिति

79043 कुल संक्रमित

2546 की मौत

63664 ठीक हुये

12833 एक्टिव केस

1031 गुरुवार को पाजिटिव