vaccine
File Photo

    Loading

    नागपुर. कोरोना पर नियंत्रण के लिए मनपा की ओर से अनलॉक में दी गई राहत तो कम कर दी, किंतु कोरोना की त्रासदी के लिए कारगर समझी जानेवाली वैक्सीनेशन लोगों को उपलब्ध हो, इसे लेकर किसी तरह के ठोस उपाय नहीं दिखाई दे रहे हैं. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लंबे समय से लड़खड़ाते चल रहे वैक्सीनेशन अभियान में अब बुधवार को सीमित स्तर पर वैक्सीनेशन होने का नया फंडा मनपा की ओर से उजागर किया गया है. मनपा के अतिरिक्त आयुक्त राम जोशी ने कहा कि सरकार से मनपा को सीमित मात्रा में कोविशील्ड वैक्सीन उपलब्ध कराई गई है. जिससे मनपा के सभी केंद्रों पर 18 प्लस के बाद से सभी आयु वर्ग को सीमित मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध होगी. 

    वैक्सीन के आंकड़ों का खुलासा नहीं

    उल्लेखनीय है कि मनपा ने बुधवार को 18 प्लस के बाद से सभी आयु वर्ग के लिए सभी सेंटर्स पर वैक्सीन मिलने की जानकारी तो उजागर की है लेकिन सीमित मात्रा में कितने लोगों को वैक्सीन मिलेगी या मनपा को कितनी वैक्सीन के डोज उपलब्ध कराए गए. इसका कोई खुलासा नहीं किया गया है. मनपा की इस कार्यप्रणाली से लोगों में सम्भ्रम होने से इनकार नहीं किया जा सकता है. बताया जाता है कि विशेषज्ञों से तीसरी लहर की संभावना जताए जाने के कारण अब अधिकांश लोग वैक्सीन लेने की जुगत में है. कुछ दिनों बाद बुधवार को वैक्सीनेशन होने से सेंटर्स पर भीड़ होने से इनकार नहीं किया जा सकता है. यहां तक कि केवल सीमित मात्रा में वैक्सीन रहने पर कई लोग वैक्सीन से वंचित भी रह सकते हैं.

    कोवैक्सीन की डोज उपलब्ध

    कोविशील्ड वैक्सीन भले ही उपलब्ध न हो, लेकिन कोवैक्सीन के भरोसे मनपा का वैक्सीनेशन अभियान निरंतर चल रहा है. बुधवार को भी 18 प्लस और 45 प्लस को कोवैक्सीन का पहला और दूसरा डोज मेडिकल अस्पताल, इंदोरा चौक स्थित डॉ. बाबासाहब आम्बेडकर अस्पताल और महल रोग निदान केंद्र पर दा जाएगा. 

    पहला डोज 

    स्वास्थ्य सेवक 46,412

    फ्रंट लाइन वर्कर 53,367

    18 प्लस के युवा 2,18,689

    45 प्लस लोग 1,63,181

    45 प्लस कोमोरबिड 87,490

    60 प्लस सभी लोग 1,88,698

    पहला डोज – कुल : 7,57,837

    दूसरा डोज :-

    स्वास्थ्य सेवक 26,267

    फ्रंट लाइन वर्कर 24,994

    18 प्लस के युवा 10,829

    45 प्लस लोग 93,568

    45 प्लस कोमोरबिड 25,251

    60 प्लस सभी लोग 1,07,034

    दूसरा डोज– कुल 2,87,943