Without Mask

Loading

नागपुर. बार-बार अपील किए जाने के बावजूद अब भी लोग अपनी सुरक्षा के प्रति सजग नहीं हो रहे है. पुलिस मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर कार्रवाई कर रही है. पिछले 5 दिनों से विशेष अभियान चलाया जा रहा है. बावजूद इसके लोग बिना मास्क के पकड़े जा रहे है. इसे ध्यान में रखते हुए गृहमंत्री ने मास्क नहीं पहनने वालों से 500 रुपये का जुर्माना वसूलने के आदेश दिए.

सोमवार को मनपा आयुक्त राधाकृष्णन ने महामारी और आपदा प्रबंधन कानून के तहत मिले अधिकारों के तहत जुर्माना 200 से 500 रुपये करने का आदेश जारी कर दिया. मंगलवार से मास्क नहीं पहनने वालों को 500 रुपये का फटका लगने वाला है. सोमवार को पुलिस ने 942 लोगों पर कार्रवाई की. पुलिस स्टेशन स्तर पर 621 और यातायात पुलिस विभाग द्वारा 321 लोगों को चालान किया गया.

सोमवार को जुर्माने की राशि 200 रुपये ही थी, लेकिन अब आदेश जारी होने के बाद 500 रुपये वसूले जाएंगे. पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने नागरिकों से अपनी सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने की अपील की है. घर से निकलते समय सभी को मास्क पहनना अनिवार्य है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना होगा.