Students exam
File Photo

Loading

नागपुर. कोरोना संकट की वजह से इस बार बोर्ड की पूरक परीक्षा मुख्य परीक्षा परिणाम के तुरंत बाद नहीं हो सकी. अब माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दोनों बोर्ड की परीक्षा नवंबर से लेने की घोषणा की है. इसके लिए तिथियों की भी घोषणा कर दी है. 10वीं की पूरक परीक्षा 20 नवंबर से 5 दिसंबर तक ली जाएगी. वहीं 12वीं सामान्य व द्विलक्षी विषय की 20 नवंबर से 10 दिसंबर और व्यवसाय पाठ्यक्रम की 20 नवंबर से 7 दिसंबर तक ली जाएगी.

लिखित परीक्षा से पहले 10वीं की प्रात्याक्षिक व मौखिक परीक्षा 18 नवंबर से 5 दिसंबर तक ली जाएगी. इसी तरह 12वीं की प्रात्याक्षिक व मौखिक परीक्षा 18 नवंबर से 10 दिसंबर तक ली जाएगी. प्रात्याक्षिक और मौखिक परीक्षा स्कूलों में ही ली जाएगी. हर बार परिणाम के बाद ही पूरक परीक्षा ली जाती थी.

परिणाम भी करीब 15 दिनों में घोषित होने से उत्तीर्ण छात्र 11 वीं और स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए पात्र हो जाते थे, लेकिन इस बार कोरोना संकट की वजह से परिणाम भी देरी से घोषित हुये. तुरंत पूरक परीक्षा लेने जैसी स्थिति नहीं थी. यही वजह रही कि इस बार छात्रों का एक वर्ष बेकार चला गया.