File Photo
File Photo

    Loading

    नागपुर. कोरोना संक्रमण भले ही कम हुआ है लेकिन पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है. यही वजह है कि सावधानी और सतर्कता बेहद जरूरी है. अब जिले में 710 एक्टिव मरीज रह गए हैं. इनमें सिटी के 647 और ग्रामीण के 63 मरीजों का समावेश है. इनमें से अधिकांश मरीज होम आइसोलेशन में उपचार ले रहे हैं.

    इस बीच 24 घंटे के भीतर 2 मरीजों की मौत हो गई. दोनों मरीज सिटी के ही हैं. इसके साथ ही अब तक कुल मरने वालों का आंकड़ा 9,021 तक पहुंच गया है. बुधवार को 30 नये लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई. अब तक कुल 4,76,824 लोग पॉजिटिव हो चुके हैं. जिले में कुल 7,041 लोगों की जांच की गई. अब तक 30,05,523 लोगों की जांच हो चुकी है.