murder

  • हिवरा-हिवरी की घटना

Loading

रामटेक. कामधंधा न करते हुए रोज घर पर आकर शराब के नशे में माता-पिता से अश्लील गालीगलौज कर मारपीट करने वाले शराबी पुत्र की उसके माता-पिता ने हत्या कर दी. घटना रामटेक पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले हिवरा-हिवरी गांव में घटी. आरोपी माता-पिता को गिरफ्तार किया गया है. घटना शुक्रवार की रात 9 बजे के दौरान घटी. लाश रातभर घर में ही पड़ी रही.

शनिवार को सुबह 6.30 बजे गांव के पुलिस पाटिल रमेश नाटकर ने रामटेक पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने तत्काल जाकर कार्रवाई की. मृतक का नाम अतुल उद्धव चौधरी (22) बताया गया है. आरोपी पिता का नाम उद्धव तुलसीराम चौधरी (42) व माता का नाम माया चौधरी (37) है. दोनों को भादंवि की धारा 302, 34 के तहत गिरफ्तार किया गया है.

खाना परोसने को लेकर हुआ था विवाद

जानकारी के अनुसार अतुल बेरोजगार और शराबी था. रोज शराब के नशे में वह घर आकर माता-पिता से अश्लील गालीगलौज कर मारपीट करता था. इससे माता-पिता तंग आ चुके थे. इस बीच शुक्रवार की शाम वह शराब के नशे में धुत होकर घर आया. खाना परोसने  को लेकर वह मां से विवाद कर अश्लील गाली देने लगा. इससे नाराज पिता ने उसे ‘कामधंधा नहीं करता है. जो बना है वह खा.’ ऐसा कहा. इस पर गुस्से में आए शराबी पुत्र ने पिता को हंसिया फेंककर मारा. इसके बाद विवाद और बढ़ गया. पुत्र ने पिता पर हमला बोल दिया. इससे संतप्त होकर पिता ने लात व घुंसों से पुत्र को मारना शुरू कर दिया.

पति से पुत्र को उलझते देखकर संतप्त मां ने पुत्र के पैर खींचे और उसे पकड़कर रखा. इस बीच पिता ने पास पड़ी रस्सी पुत्र के गले में लपेटकर उसका गला घोंट दिया. पुत्र ने जगह पर ही दम तोड़ दिया. घबराए पति-पत्नी ने यह बात उनके दामाद को बताई. शनिवार को सुबह उसने पुलिस पाटिल के जरिए रामटेक पुलिस को सूचना दी. ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राकेश ओला, अपर पुलिस निरीक्षक राहुल माखनीकर, एसडीपीओ नयन अलुरकर के मार्गदर्शन में पीआई दिलीप ठाकुर, एपीआई दत्तप्रसाद शेंडगे, एपीआई निशा भुते, पीएसआई मीना बारंगे, पीएसआई कोलेकर, पीएसआई बेंद्रे, एएसआई काटे, पीसी गोविंद खांडेकर, सिबीर शेख, राजू भोयर ने कार्रवाई में भाग लिया. आगे जांच जारी है.