APMC is becoming a stronghold of hookah parlor
Representational Pic

Loading

नागपुर. क्राइम ब्रांच के यूनिट 2 ने गोपनीय जानकारी के आधार पर धमरपेठ परिसर में स्थित कैफे क्लब 24/7 में छापा मारा. नियमों को ताक पर रखकर यहां हुक्का पार्लर चलाया जा रहा था. पुलिस ने कैफे के संचालक राजनगर निवासी रविपालसिंह जगजीतसिंह गांधी (30) और इंदोरा चौक निवासी समीर प्रल्हाद शर्मा (36) के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

पुलिस दस्ता परिसर में गश्त कर रहा था. इसी दौरान जानकारी मिली की लाहोरी बार के पीछे कैफे क्लब 24/7 में रेस्टारेंट की आड़ में हुक्का पार्लर चलाया जा रहा है. रात 9 बजे तक अनुमति होने के बावजूद नियमों को ताक पर रखकर ग्राहकों को हुक्का पार्लर चल रहा है.

पुलिस ने छापा मारकर रेस्टारेंट की जांच की. ग्राहक हुक्के का सेवन करते मिले. हुक्के के 4 पॉट और फ्लेवर सहित 5039 रुपये का माल जब्त किया गया. डीआईजी सुनील फुलारी, डीसीपी गजानन राजमाने और एसीपी सुधीर नंदनवार के मार्गदर्शन में इंस्पेक्टर भानूदास पिदूरकर, एपीआई सुमित परतेकी, हेड कांस्टेबल राजेश तिवारी, संतोष मदनकर, अनिल पाटिल, कांस्टेबल सतीश पांडे, सूरज भानावत, महेश कुरसंगे, श्याम गोरले और सुनील कुंवर ने कार्रवाई को अंजाम दिया.