Arrest

  • 7 अरेस्ट, 2.55 लाख का माल जब्त

Loading

नागपुर. पेट्रोलिंग के दौरान मिली जानकारी के आधार पर कपिलनगर पुलिस ने उप्पल रोड स्थित कायनात कालोनी में छापेमारी कर 7 जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया. उनके पास से ताश के अलावा 3,500 रुपये नकद और 5 मोबाइल समेत कुल 2,55,530 रुपये का माल जब्त किया गया. गिरफ्तार किये गये लोग पाहुणे लेआउट निवासी बादल सुधाकर कडव (34), पंकज रामभाऊ वंजारी (32), शेख प्यारे साहब शेख रहमान (55), पवन महादेव पाल (40), राजेश रामचंद्र आगासे (42), गुणवंता महादेव सारवे (42) और गंगाधर किसन वंजारी (50) बताये गये. सभी यशोधरानगर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.

खुलेआम लग रही थी बाजी

जानकारी के अनुसार शाम करीब 7.40 बजे पुलिस को गश्त के दौरान सूचना मिली कि उप्पलवाड़ी रेलवे लाइन के पास पवन पाल के घर पास बने खुले मैदान पर कुछ लोग खुलेआम जुआ खेल रहे हैं. जानकारी पुख्ता होते ही पुलिस ने कायनात कालोनी के आसपास फिल्डिंग लगा दी. यहां सभी जुआरी खुलेआम पत्तों पर पैसों की बाजी लगाते हुए नजर आए. तुरंत की पुलिस टीम ने छापा मारकर सभी सातों जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया. सभी पर जुगार एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई. यह कार्रवाई पीआई अमोल देशमुख के मार्गदर्शन में बंडू कलंबे, अरविंद कालबांडे, ज्ञानेश्वर ढोके, सचिन ढोले, चंद्रकुमार टेकाम, मनोज आडे आदि ने की.