Mulurchak village organization confiscated liquor
File Photo

Loading

नागपुर. क्राइम ब्रांच की यूनिट 2 की टीम ने शनिवार को भिवसनखोरी परिसर में छापा मारा. यहां भट्ठी लगाकर महुआ शराब बना रहीं 3 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया. पकड़ी गईं महिलाओं में इंदूबाई जनार्धन घोड़ेस्वार (72), सुमित्रा राजेश बोरकर (50) और बुग्गाबाई दशरथ सोमकुंवर (55) का समावेश है. सीपी अमितेश कुमार ने शहर पुलिस को अवैध शराब अड्डों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

सबसे ज्यादा महुआ शराब भिवसनखोरी परिसर से ही सप्लाई होती है लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही यहां के लोग फरार हो जाते हैं. इसीलिए शनिवार को पुलिस ने दिन निकलते ही यहां छापा मार दिया. गिरफ्तार तीनों महिलाएं घर के पीछे लगी भट्ठी पर शराब बनाते मिलीं. उनसे 1.61 लाख रुपये का माल जब्त किया गया.

गिट्टीखदान थाने में दारू बंदी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया. डीसीपी गजानन राजमाने, एसीपी सुधीर नंदनवार और पीआई किशोर पर्वते के मार्गदर्शन में सब इंस्पेक्टर पी.एम. मोहेकर, लक्ष्मीछाया तांबुसकर, एएसआई सीतानाथ पांडे, हेड कांस्टेबल राजेश तिवारी, रामनरेश यादव, अनिल पाटिल, महेश कुरसंगे, सतीश पांडे, सूरज भागवत, रवि शाहू, सुनील कुवर, योगेश गुप्ता, श्याम गोरले, शेषराव राउत, मंगल जाधव और प्रवीण चौहान ने कार्रवाई को अंजाम दिया.