Representational Pic
Representational Pic

  • मानकापुर और यशोधरानगर से 5 गिरफ्तार

Loading

नागपुर. आईपीएल शुरु होते ही सटोरिये भी सक्रिय हो गए है. यशोधरानगर और मानकापुर पुलिस ने गोपनीय जानकारी के आधार पर 2 स्थानों पर छापा मारा. 5 सटोरिये पुलिस के हाथ लगे. यशोधरानगर पुलिस को जानकारी मिली थी कि राजीवगांधीनगर परिसर में स्थित 1 घर में 2 सटोरिये खायवाली कर रहे है.

खबर के आधार पर पुलिस ने छापा मारा. महेंद्रनगर निवासी अजहरुद्दिन जहरुद्दिन काजी (21) और राठोड़ लेआउट निवासी आवेश साबिर खान (21) दिल्ली डेयरडेविल और चेन्नई सूपर किंग के बीच खेले जा रहे टी-20 मैच पर खायवाली करते मिले. उनका साथी टेका, पांचपावली निवासी सोनू मलिक फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.

इंस्पेक्टर रमाकांत दुर्गे के मार्गदर्शन में पीएसआई श्रीनिवास दराड़े, हेड कांस्टेबल मनीष भोसले, कांस्टेबल शोयब शेख, राजकुमार पाल, नितेश धाबर्डे और प्रसन्नजीत जांभुलकर ने कार्रवाई को अंजाम दिया. दूसरी कार्रवाई मानकापुर पुलिस ने गोधनी रोड के एमबी टाउन परिसर में की. पकड़े गए आरोपियों में टेकड़ी लाइन, गवलीपुरा निवासी मयूर राजकुमार अहिर (30), निहाल शैलेंद्र जोशी (25) और अंकित मुरली माहेश्वरी (27) का समावेश है.

तीनों आरोपी शुक्रवार की रात खेले जा रहे मैच पर खायवाली कर रहे थे. उनसे टीवी और 4 मोबाइल सहित 40,500 रुपये का माल जब्त किया गया. इंस्पेक्टर गणेश ठाकरे, पीएसआई कैलाश मगर, हेड कांस्टेबल रविंद्र भुजाड़े, कांस्टेबल अंकुश राठोड़, अजय पाटिल और रोशन वाड़ीभस्मे ने कार्रवाई को अंजाम दिया.