remdesivir
Representational Pic

    Loading

    नागपुर. शहर के सक्करदारा क्षेत्र में रेमडेसिविर की शीशियों में पानी भरकर उन्हें कथित रूप से 28000 रूपये में बेचने को लेकर मंगलवार को दो लोग पकड़े गये। निरीक्षक सत्यवान माने ने बताया कि एक्सरे तकनीशियनों–अभिलाष पेटकर (28) और अनिकेत नंदेश्वर (28) ने एक ऐसे व्यक्ति को यह नकली दवा शीशिया बेचीं जिसका रिश्तेदार यहां एक कोविड-19 उपचार केंद्र में भर्ती है। दोनों ने पहले दोनों शीशियों का दाम 40000 रूपये बताया और फिर मोलभाव के बाद उसे 28000 रूपये तक घटा दिया।

    सक्करदारा थाने के अधिकारी ने कहा, “रिश्तेदार को इन शीशियों पर संदेह हुआ। उसने पुलिस से संपर्क किया और हमने शाम को यहां उसे अपनी योजना के तहत फ्लाईओवर के नीचे पकड़ लिया। जांच के तहत न्यू सूबेदार लेआउट और मानवेवाडा में उनके घरों की तलाशी की जा रही है।”

    कोविड-19 के मरीजों के उपचार के लिए अहम दवा समझी जाने वाली रेमडेसिविर को लेकर धोखाधड़ी बढ़ गयी है क्योंकि इस महामारी के मामले बहुत तेजी से बढ़े हैं और ऐसे में इस दवा की मांग भी बढ़ गयी है। (एजेंसी)