corona
File

  • अब तक 19000 से अधिक मरीज

Loading

नागपुर. हालांकि सितंबर की तुलना में कोरोना मरीजों की संख्या कमी आई है, लेकिन अब भी आंकडा 500 से नीचे नहीं उतरा है. पिछले दो दिनों के भीतर ग्रामीण में पाजिटिव मरीज बढ़ते नजर आ रहे हैं. अब तक 19151 लोगों में संक्रमण हुआ है. डाक्टरों ने लोगों से अगले 2 महीनों तक सावधानी बरतने और नियमों का पालन करने की अपील की है.

माह के शुरूआत में ही डाक्टरों ने संभावना व्यक्त की थी कि ग्रामीण भागों में मरीजों की संख्या बढ़ सकती है. हालांकि बारिश की वजह से अभी ठंड शुरू नहीं हुई है, लेकिन कुछ दिनों बाद ठंड भी अपना असर दिखाएगी. इस हालत में ग्रामीण भागों में संक्रमण तेजी से फैलने की संभावना व्यक्त की जा रही है. गुरुवार को ग्रामीण में 249 पाजिटिव मरीज पाये गये थे. वहीं शुक्रवार को इनकी संख्या 298 हो गई. 

शुक्रवार को 20 मरीजों की मौत हो गई. इनमें ग्रामीण के 2, सिटी के 9 और अन्य जिलों के 9 मरीजों का समावेश रहा. इस तरह अब तक कुल 2912 मरीजों की जान चली गई है. प्रशासन द्वारा टेस्टिंग बढ़ाई गई है. शुक्रवार को 7282 लोगों की जांच की गई. इनमें 674 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. अब तक जिले में कुल मरीजों की संख्या 89761 हो गई है. वहीं 1009 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दी गई. इस तरह अब तक कुल 79853 मरीजों को छुट्टी दी जा चुकी है. फिलहाल जिले में रिकवरी रेट 88.96 फीसदी तक पहुंच गया है. फिलहाल जिले में 6996 एक्टिव केस है. 

89761 कुल संक्रमित 

2912 की मौत 

79853 हुये ठीक 

674 शुक्रवार को पाजिटिव