train
Representative Photo

    Loading

    नागपुर. कोरोना की दूसरी लहर के शांत होने के बाद रेलवे ने एक बार फिर ट्रेनों की संख्या बढ़नी शुरू कर दी है. इसी के तहत जुलाई से नागपुर और अहमदाबाद के बीच चलने वाली प्रेरणा एक्सप्रेस समेत मुंबई और पुणे के लिए भी ट्रेनें शुरू होंगी. इसी प्रकार नागपुर से सवार होने वाले यात्रियों को अगले माह से कुल 16 ट्रेनें मिलेंगी. कोरोना काल को देखते हुए फिलहाल इन्हें स्पेशल ट्रेनों के तौर पर ही परिचालित किया जाएगा. इनमें ट्रेन 01137 नागपुर-अहमदाबाद प्रेरणा एक्सप्रेस 7 जुलाई से हर बुधवार और ट्रेन 01138 अहमदाबाद-नागपुर प्रेरणा 8 जुलाई से हर गुरुवार चलाई जाएगी. इसी प्रकार, ट्रेन 01404 कोल्हापुर-नागपुर स्पेशल 2 जुलाई से हर सोमवार और शुक्रवार तथा ट्रेन 01403 नागपुर-कोल्हापुर स्पेशल हर 3 जुलाई से मंगलवार और शनिवार को चलेगी.

    पुणे के लिए 5 और ट्रेनें

    नागपुर से पुणे के लिए यात्रियों को अब 5 और ट्रेनें उपलब्ध होंगी. इनमें से 3 नागपुर स्टेशन और 2 अजनी स्टेशन से परिचालित होंगी. इनमें ट्रेन 02036 नागपुर-पुणे स्पेशल 3 जुलाई से सोमवार, बुधवार, शनिवार और ट्रेन 02035 पुणे-नागपुर स्पेशल 4 जुलाई से हर मंगलवार, गुरुवार और रविवार चलेगी. वहीं ट्रेन 02114 नागपुर-पुणे गरीबरथ 2 जुलाई से मंगलवार, शुक्रवार, रविवार और ट्रेन 02113 पुणे-नागपुर गरीबरथ 3 जुलाई से बुधवार, शनिवार व सोमवार को चलेगी. ट्रेन 02041 पुणे-नागपुर स्पेशल 1 जुलाई से हर गुरुवार और ट्रेन 02042 नागपुर-पुणे स्पेशल 2 जुलाई से हर शुक्रवार को परिचालित होगी. ट्रेन 02224 अजनी-पुणे स्पेशल 6 जुलाई से हर मंगलवार और ट्रेन 02223 पुणे-अजनी स्पेशल 10 जुलाई से हर शुक्रवार चलेगी. वहीं ट्रेन 02239 पुणे-अजनी वीकली 3 जुलाई से हर शनिवार और ट्रेन 02240 अजनी-पुणे वीकली 4 जुलाई से हर रविवार को चलेगी. 

    सेवाग्राम एक्स. का विकल्प भी उपलब्ध

    नागपुर और मुंबई के बीच सफर करने वाले यात्रियों को भी सेवाग्राम एक्सप्रेस के स्थान पर विकल्प के तौर पर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन 02170 नागपुर-मुंबई स्पेशल 1 जुलाई से हर दिन चलेगी. इसी प्रकार, वापसी में ट्रेन 02169 मुंबई-नागपुर स्पेशल 2 जुलाई से हर दिन परिचालित की जाएगी. इसके अलावा मंडल के तहत वर्धा होकर पुणे और काजीपेठ के बीच भी 9 जुलाई से वीकली स्पेशल ट्रेन चलेगी.