Samruddhi Highway

    Loading

    • 326 करोड़ का अतिरिक्त खर्च
    • जानवर आ-जा सकें इसके लिए
    • 96 वाइल्ड लाइफ स्ट्रक्चर बनेंगे
    • 7 ओवर पास ब्रिज
    • 89 अंडर पास, मेजर, माइनर ब्रिज का हो रहा निर्माण

    नागपुर. मुंबई तक के सफर को समृद्धि महामार्ग सुगम बनाने वाला है. निर्माण कार्य भी तेजी से जारी है. अब सरकार इस महामार्ग को वन प्राणियों के अनुकूल भी बना रही है ताकि वन प्राणियों के आवागमन पर कोई प्रतिकूल असर न पड़े. इसके लिए सरकार 326 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च करने जा रही है. 

    शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि सरकार ने इस मार्ग में कुल 96 वाइल्ड लाइफ स्ट्रक्चर के निर्माण करने का निर्णय लिया है. इसमें 7 ओवर ब्रिज, 89 अंडरपास, बॉक्स कल्वेस्टर, कुछ मेजर और माइनर ब्रिज को वन प्राणियों की सुरक्षा के लिहाज से बेहतर किया जाएगा. वन प्राणी आसानी से इन स्थानों का उपयोग कर आ-जा सकेंगे. 

    11.31 लाख लगेंगे पौधे

    इस महामार्ग पर कुल 11.31 लाख पौधे लगाने का भी निर्णय लिया गया है ताकि पूरा मार्ग हरियाली से सराबोर रहे. इन पौधों को ड्रिप इरिगेशन से पानी की आपूर्ति की जाएगी. इन्हें सोलर पावर से लैस किया जाएगा. इस पूरे मार्ग में 13 अलग-अलग प्रकार के फलों के पौधे ही लगाए जाएंगे.