Bihar Spurious Liquor Case
Representative Image

  • शराब पिलाने वालों पर सक्त कार्रवाई के निर्देश

Loading

नागपुर. सावजी भोजनालय और रेस्टारेंट में ग्राहकों को शराब पीने की सुविधा देने वालों के खिलाफ सीपी ने सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है. इसके अलावा रिहायशी इलाकों के आस-पास अंडे और ऑमलेट के ठेले पर चल रहे मिनी बार भी बंद करवाने को कहा गया है. शनिवार की रात गिट्टीखदान पुलिस ने 2 भोजनालयों पर छापा मारा. सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

गिट्टीखदान थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर अवि सावजी भोजनालय और गोरेवाड़ा रिंग रोड पर स्थित मामा सावजी पर पुलिस ने छापा मारा. यहां ग्राहक टेबल पर बैठकर शराब पी रहे थे. पुलिस ने दोनों होटल मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया.

अवि सावजी भोजनालय किसी भाजपा कार्यकर्ता का होने की जानकारी मिली है. लंबे समय से भोजनालय में शराबियों का डेरा रहता था. इसकी जानकारी मिलते ही गिट्टीखदान के थानेदार सुनील चव्हाण ने पुलिस दल को कार्रवाई के निर्देश दिए. पीएसआई साजिद अहमद के नेतृत्व में टीमों ने दोनों सावजी पर कार्रवाई की.