Shocking incident in Andhra Pradesh, during the sacrifice, instead of the goat, the neck of the man holding the animal was cut off
Representative Photo

Loading

नागपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेल नागपुर मंडल की इतवारी आरपीएफ ने ओएचई चोरी के मामले में फरार दोनों आरोपियों को धरदबोचा. आरोपियों के नाम वैष्णोदेवी नगर, कलमना निवासी राजेश राजकुमार भटकर (28) और चिंतामणीनगर, कलमना निवासी मनोज उर्फ मनीष प्रभु पाटिल (30) बताये गये है. उनके पास से बाइक भी जब्त की गई.

ज्ञात हो कि 5 दिन पहले ओएचई चोरी के इस मामले में आरपीएफ ने पहले उक्त तांबे का तार खरीदने वाले नरेश साहू को गिरफ्तार किया था. इसके बाद दूसरे रिसीवर यानि खरीदार नितिन कसार को गिरफ्तार 21 मीटर ओएचई में उपयोग किया जाने वाला कैटनरी वायर बरामद किया था. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन चोरी के मुख्य आरोपी राजेश और मनीष फरार थे.

नरेश और नितिन की गिरफ्तारी के बाद मामले को ठंडा समझा जा रहा था लेकिन इतवारी आरपीएफ टीम चोरों की तलाश में जूटी रही. इसी बीच गुप्त सूत्रों की मदद से राजेश और मनीष का पता चला. तुरंत की फिल्डिंग लगाकर उन्हें कलमना परिसर से गिरफ्तार कर लिया गया. उक्त कार्रवाई मंडल सुरक्षा आयुक्त एके स्वामी, सहायक सुरक्षा आयुक्त एसडी देशपांडे के मार्गदर्शन में इतवारी आरपीएफ थाना प्रभारी आरके सिंह, कामठी थाना उपनिरीक्षक मोहम्मद मुगीसुद्दीन, विवेक कनौजिया, ईशांत दीक्षित आदि द्वारा पूरी की गई.