Rain in Chandrapur

  • गरज के साथ बरसे बादल

Loading

नागपुर. मौसम विभाग की संभावनाओं को सही साबित करते हुए बादल सण्डे को बरसे. दोपहर 2 बजे के करीब अचानक जोरदार बारिश शुरू हुई. करीब आधा घंटा बारिश हुई उसके बाद दोपहर 4 बजे के करीब फिर बादल गरजने लगे. बादल फिर बरसे. बारिश ने उबालती उमस से कुछ हद तक राहत दिलाई. मौसम विभाग ने शाम 5.30 बजे तक सिटी में 19.2 मिमी बारिश दर्ज की. वहीं अधिकतम तापमान 32.8 डिसे और न्यूनतम तापमान 25.6 डिसे दर्ज किया गया.

15 तक ऐसा ही मौसम

मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि 15 अक्टूबर तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. 11, 12 और 15 अक्टूबर को जिले के बहुत से स्थानों में गरज-चमक के साथ हल्की या मध्यम बारिश होने के आसार है. इक्का-दुक्का स्थानों पर तेज बारिश भी हो सकती है. 13 व 14 अक्टूबर को जिले के अधिकांश स्थानों पर 1-2 स्पैल बारिश के आसार हैं.