fraud
Representative Photo

    Loading

    नागपुर. 10 लाख रुपयों में प्लॉट बेचने के बाद उस पर कब्जा देने के लिए और अतिरिक्त 2 लाख रुपयों की मांग करने पर हुए विवाद में वाठोड़ा पुलिस ने मामला दर्ज किया है. आरोपियों में रामभाऊ बापूराव कन्नाके (60) सोमवारी क्वॉर्टर व विजय बापूराव कन्नाके (55) आदिवासी लेआउट निवासी का समावेश है. फरियादी प्रवीण वासुदेव गवरे (45) सर्वश्रीनगर निवासी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया.

    प्राप्त जानकारी अनुसार कन्नाके बंधु का वाठोड़ा परिसर के आदिवासी लेआउट में एक प्लॉट था. 10 जून 2003 उन्होंने यह प्लॉट 10 लाख रुपयों में प्रवीण गवरे को बेच दिया. पूरे पैसे देने के बाद उस प्लॉट का आरोपी विजय कन्नाके ने उनको कब्जा देने से मना कर दिया. दोनों भाइयों ने गवरे के साथ गालीगलौज कर मारने की धमकी और कब्जा पाना है तो और दो लाख देने होंगे, ऐसा कहा. गवरे ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में की. प्राथमिक जांच के बाद वाठोड़ा पुलिस ने कन्नाके बंधुओं के खिलाफ धोखाधड़ी और वसूली का मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है.