BJP Protest

  • समित ठक्कर मामले में भाजयुमो ने किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

Loading

नागपुर. राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर भाजपा आईटी सेल के समित ठक्कर द्वारा सोशल मिडिया आपत्तिजनक वक्तव्य करने पर सरकार ने उसके खिलाफ मामला दर्ज किया. ठक्कर को गिरफ्तार कर महाराष्ट्र पुलिस ने उसे जिस तरह मुंह में काला डालकर और रस्सी बांधकर अदालत में पेश करने ले गई उसका भाजयुमों द्वारा तीव्र निषेध किया गया. भाजयुमों की प्रदेश महामंत्री शिवानी दानी व शहर अध्यक्ष पारेन्द्र पटले के नेतृत्व में राज्य सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया गया.

उन्होने कहा कि समित ठक्कर के वक्तव्य का हम समर्थन नहीं करते, अगर वह दोषी है तो न्यायालय उसे दोषी ठहराकर सजा देगी लेकिन जिस तरह से राज्य सरकार ने उसके साथ बर्ताव किया वह निंदनीय है. उसे अदालत में एक आतंकी के जैसे पकड़कर ले जाएगा गया जो कदापि सहन नहीं किया जाएगा. राज्य सरकार द्वारा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को दबाने का जो प्रयास किया जा रहा है वह उचित नहीं है. भाजयुमों के कार्यकर्ताओं ने पेंग्विन की प्रतिकृति गले में डालकर विरोध प्रदर्शन किया.

बेबी पेंग्विन बोला तो गुस्सा आया

भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने कहा कि बेबी पेंग्विन बोलने पर अगर किसी को गुस्सा आता है तो उसके पहले भी कई लोगों ने कई तरह के वक्तव्य दिये हैं लेकिन तब वह उनकी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता थी लेकिन अगर कोई दूसरा व्यक्ति व्यक्त करता है और अपने पर बात आ जाती है तो अलग नियम व शर्त लगाया जाता है यह गलत है. सत्ता का दुरुपयोग राज्य सरकार ना करे, सरकार को सत्ता का घमंड आ गया है. यही घमंड उसे सत्ता से दूर करेगा. जनता सब देख रही है.

प्रदर्शन में कल्याण देशपांडे, राहुल खंगार, कमलेश पांडे, योगी पाचपोर, दीपांशु लिगायत, अलोक पांडे, सचिन करारे, वैभव चौधरी, नेहल खानोरकर, हर्षल तिजारे, बबलू बकसारिया, पुष्कर पोरशेट्टीवार, अमर धरमारे, पियुष बोईनवार, राकेश भोयर, रितेश रहाटे,आशिष पांडे, यश सातपुते, प्रसाद मुजुमदार, आरती पांडे, राकेश पटले, अंकुर थेरे, मनमीत पिल्लारे, संकेत कुकडे, क्रितेश दुबे, मनीष गंगवाणी, शौनक जहागीरदार, आशुतोष भगत, अक्षय दाणी, आकाश भेदे, विजय मोघे, मोहित भिवनकर, गुड्डू पांडे, एजाज शेख, शैलेश नेताम, शंकर विश्वकर्मा, असिफ पठाण, समीर मांडले, पवन खंडेलवाल, अथर्व त्रिवेदी, बबलू बकसारिया, पुष्कर पोरशेट्टीवार, रोहित त्रिवेदी, ईशान जैन, सागर घाटोले, अक्षय शर्मा, संदीपान शुक्ला, अनिकेत ढोले, सोनू डकाहा शामिल हुए.