Loading

नागपुर. नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) और नेवल एकेडमी (एनए) की प्रवेश परीक्षा के लिए नागपुर को भी केन्द्र बनाया गया है. ऐसे में बाहरी शहरों से नागपुर आने वाले परीक्षार्थियों को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा 10 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की गई है जो 5 और 6 सितंबर को चलाई जायेगी. इन ट्रेनों में शुक्रवार शाम 6 बजे से बुकिंग शुरू कर दी गई है. परीक्षार्थियों को मूल किराये के साथ स्पेशल चार्ज भी देना होगा. 

जिस दिन पहुंचेगी, उसी दिन लौटेगी
इन ट्रेनों का टाइम टेबल परीक्षा के शुरू और समाप्ति समय के अनुसार तय किया गया है ताकि इनमें सफर करने वाले यात्री आसानी से सवार हो सके. इनमें ट्रेन 01137/01138 कोल्हापुर-नागपुर-कोल्हापुर, 02159/60 पुणे-नागपुर-पुणे, 02161/62 मुंबई-नागपुर-मुंबई, 02163/64 नाशिक-नागपुर-नाशिक, 01139/40 अमरावती-नागपुर-अमरावती मेमू, 02165/66 जलगांव-नागपुर-जलगांव मेमू, 01141/42 अकोला-नागपुर-अकोला मेमू, 2167/68 अहमदनगर-नागपुर-अहमदनगर, 02169/70 पनवेल-नागपुर-पनवेल और 01143/44 बल्लारशाह-नागपुर-बल्लारशाह स्पेशल ट्रेनें हैं. सभी ट्रेनों में मुख्य स्टेशनों के अलावा बीच के स्टेशन भी स्टापेज दिये गये हैं.