Shocking incident in Andhra Pradesh, during the sacrifice, instead of the goat, the neck of the man holding the animal was cut off
Representative Photo

  • क्राईम ब्रांच की कार्रवाई

Loading

नागपुर. नशे के लिए इस्तेमाल किये जाने वाली प्रतिबंधित दवाईयों की बिक्री के मामले में क्राईम ब्रांच ने एक केमिस्ट को गिरफ्तार किया. आरोपी प्लॉट नंबर 19, हेमु कॉलोनी चौक, जरीपटका निवासी राहुल राजकुमार कुपनानी (27) बताया गया. आरोपी डॉक्टर प्रिस्क्रिपशन के बीना अल्प्राजोलाम 0.5एमजी प्रतिबंधित आषधी की अवैध रूप से बिक्री कर रहा था.

गुप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने पहले अपने एक कर्मचारी को सिविल ड्रेस में दवाई लाने के लिए आकाश मेडिकल केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट नामक दूकान में भेजा. आरोपी ने बीना किसी प्रिस्क्रिपशन के प्रतिबंधित दवाई अतिरिक्त दाम में बेची. इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी गई.

संबंधित विभाग के साथ मिलकर पुलिस ने मेडिकल में छापामार कार्रवाई की. कार्रवाई में दूकान में से अल्प्राजोलाम 0.5 एमजी के 10 पैकेट बरामद किये गए. डीसीपी गजानन राजमाने के मार्गदर्शन में पीएसआई राजकुमार त्रिपाठी, पीएसआई अतुल इंगोले, हवलदार शंकर शुक्ला, आनंद काले, विनोद सोनटक्के, मृदुल नगरे, सूरज ठाकुर, आशिष पवार ने कार्रवाई को अंजाम दिया.