Goods Train

    Loading

    नागपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने कोरोनाकाल की चुनौतियों के बावजूद वित्तीय वर्ष 2020-21 में तय किए गए लदान के लक्ष्य को 20 दिन पहले ही हासिल कर लिया. रेलवे बोर्ड ने एसईसीआर जोन को 172.83 मिलियन टन की लोडिंग का लक्ष्य दिया था जो रिकॉर्ड टाइम में हासिल कर लिया गया. जोन द्वारा पिछले वित्तीय वर्ष 2019-20 में 170.43 मिलियन टन का माल लदान किया था.

    इस वर्ष लदान की गई वस्तुओं में कोयला, क्लिंकर, लौह अयस्क, सीमेंट, स्टील, खाद्यान, रासायनिक खाद, खनिज तेल एवं स्टील कारखानों के लिए कच्चे माल आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं.

    इनमें कोयला, क्लिंकर, खाद्यान, रासायनिक खाद एवं लौह अयस्क की सर्वाधिक लदान की गई. जोन की इस सफलता पर महाप्रबंधक गौतम बनर्जी ने नागपुर, रायपुर और बिलासपुर मंडलों के सभी रेल अधिकारियों और कर्मचारियों का अभिनंदन किया.