425 special trains in festival
Representative Photo

    Loading

    नागपुर. रेल यात्रियों की सुविधा एवं मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा पोरबंदर और संतरागाछी के बीच 16 अप्रैल से साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इनमें ट्रेन 09093 पोरबंदर-संतरागाछी स्पेशल 16 अप्रैल से हर शुक्रवार को सुबह 09.05 बजे पोरबंदर से चलकर अगले दिन सुबह 10.15 बजे नागुपर और तीसरे दिन सुबह 06.20 बजे संतरागाछी पहुंचेगी.

    इसी प्रकार ट्रेन 09094 संतरागाछी-पोरबंदर स्पेशल 18 अप्रैल से हर रविवार को 20.10 बजे संतरागाछी से चलकर अगले दिन 16.20 बजे नागपुर और तीसरे दिन 18.35 बजे पोरबंदर पहुंचेगी. 

    अब सप्ताह में 4 दिन चलेगी LTT-हावड़ा-LTT स्पेशल

    रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन के द्वारा लोकमान्य तिलक टर्मिनल एवं हावड़ा के बीच चल रही 02101/02102 एलटीटी-हावड़ा-एलटीटी पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन 2 दिन से बढ़ाकर सप्ताह में 4 दिन किया गया है. यात्रियों को यह सुविधा कुर्ला से 2 अप्रैल जबकि हावड़ा से 4 अप्रैल से मिल सकेगी.

    इनमें ट्रेन 02101 एलटीटी-हावड़ा स्पेशल सप्ताह में सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार एवं शनिवार को एलटीटी से चलेगी. जबकि 02102 हावड़ा-एलटीटी स्पेशल ट्रेन हावड़ा से सोमवार, बुधवार, गुरुवार एवं रविवार को हावड़ा से परिचालित होगी. 

    नागपुर व इंदौर के बीच 21 से स्पेशल ट्रेन

    करीब 1 वर्ष के बाद आखिर नागपुर और इंदौर के बीच सीधी ट्रेन दोबारा बहाल की जा रही है. 21 अप्रैल से दोनों शहरों के बीच साप्ताहिक ट्रेन शुरू की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन 09213 इंदौर-नागपुर साप्ताहिक स्पेशल 21 मार्च से हर रविवार को इंदौर से 20.25 बजे चलकर अगले दिन 8.20 बजे नागपुर पहुंचेगी.

    वहीं, ट्रेन 09214 नागपुर- इंदौर वीकली स्पेशल 22 मार्च से हर सोमवार को 19.00 बजे नागपुर से चलकर अगले दिन 6.50 बजे इंदौर पहुंचेगी. इसके अलावा नागपुर और महू के बीच भी 23 मार्च से नई वीकली ट्रेन शुरू होगी.

    इनमें ट्रेन 09223 डॉ. अम्बेडकर नगर (महू)-नागपुर वीकली 23 मार्च से और ट्रेन 09224 नागपुर-महू वीकली स्पेशल 24 मार्च से चलेगी. यह ट्रेन की समय सारिणी इंदौर-नागपुर-इंदौर वीकली स्पेशल की तरह ही है.