Shiv Sena

  • कापसे समेत शहर के 9 कांग्रेसी नेताओं ने थामा भगवा झंडा

Loading

नागपुर. विधान परिषद सदस्य दुष्यंत चतुर्वेदी की उपस्थिति में अखिल भारतीय कांग्रेस के आमंत्रित सदस्य रह चुके दीपक कापसे समेत शहर के 9 कांग्रेसी नेताओं ने अपने सैकड़ों समर्थकों समेत शिवसेना की सदस्यता ली. इसे शिवसेना द्वारा शहर कांग्रेस को करारा झटका माना जा रहा है.

उपराजधानी में पार्टी विस्तार पर निकले दुष्यंत एक के एक बाद कई स्थानीय नेताओं को शिवसेना में शामिल करने में सफल हुए है. ज्ञात हो कि कापसे 2002 से 2017 तक मनपा स्थायी समिति के अध्यक्ष रह चुके हैं. साथ ही वह महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव पद की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं.

तेली, छत्तीसगढ़ी समाज के नेता भी आये साथ

इस अवसर पर कापसे के अलावा तेली समाज और छत्तीसगढ़ी समाज के अलावा अन्य समाजों के कांग्रेस नेताओं ने भी शिवसेना पर विश्वास जताया. इनमें नाना झोड़े, श्रीकांत कैकाड़े, महेन्द्र उइके, अंकुश तुकाराम भोवते, विष्णु दयाराम बनपेला, हरीष दौलतराव रामटेके के साथ शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष व व्यापारी ओमप्रकाश नैनानी, रमेश दगडूजी अंबरते, गंगाधर गुप्ता और सुधाकर वानखेडे के नाम शामिल हैं.

इनके साथ बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भी शिवसेना में प्रवेश किया जिनमें महिला कार्यकर्ता भी शामिल रही. इस दौरान दुष्यंत के अलाव शेखर सावरबांधे, प्रमोद मानमोडे, विशाल बरबटे, राजेश तुमसरे, हितेश यादव, नितिन तिवारी, किशोर पराते, महेश उमरेडकर, बंडू तलवेकर, मुन्ना तिवारी, विशाल कोरके, दीपक पोहनेकर, राजू वाघमारे, रमेश काकडे समेत बड़ी संख्या में शिवसेना कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे.