Traffic Signal on Road, Traffic Signal Bandh
File Photo

    Loading

    नागपुर. शहर में बारिश के बाद से ही कई चौक-चौराहों के सिग्नल खराब हो चुके हैं. रोज कहीं न कहीं का सिग्नल बंद मिलता है. इस कारण ट्रैफिक का दवाब हर चौक पर बढ़ रहा है. लोग मनमर्जी कहीं से भी रोड क्रास कर रहे हैं. ट्रैफिक पुलिस के नहीं होने के कारण वाहन चालकों की मनमर्जी और बढ़ गई है. चारों तरफ से एक साथ वाहन आने के कारण बीच चौक पर ही जाम लग जाता है. वहीं तेज रफ्तार वाहनों के यहां से गुजरने के कारण बड़े हादसे का भी डर बना हुआ है. सिग्नल बंद होने के कारण यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है.

    मेंटेनेंस में हो रही देरी

    तेज बारिश और तूफान के कारण कई जगहों के सिग्नल बंद हो चुके हैं. बुधवार को भी गणेशपेठ  समेत सिटी के अंदर कई चौक पर सिग्नल बंद मिले. मेंटेनेंस में हो रही देरी के कारण लोगों को चौक पार करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिन चौकों पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती नहीं है वहां पर सिग्नल का बंद होना और भी ज्यादा खतरनाक हो सकता है.