India Corona Updates
File Photo

    Loading

    नागपुर. कोरोना के मरीज कम होने के साथ ही लोगों की बेफिक्री भी बढ़ी है लेकिन डॉक्टरों की मानें तो अभी खतरा टला नहीं है. यदि सावधानी नहीं बरती गई और नियमों के पालन में सख्ती नहीं की गई तो जुलाई के मध्य में फिर से तीसरी लहर की संभावना व्यक्त की जा रही है.

    पिछले वर्ष मार्च से लेकर अब तक जिले में 4,75,399 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें सिटी के 3,31,556 और ग्रामीण के 1,42,275 लोगों का समावेश है. 24 घंटे के भीतर 11,354 लोगों की जांच की गई. इनमें 197 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जबकि 10 मरीजों की मौत के साथ ही अब तक कुल 8,943 लोगों की जान जा चुकी है. इस बीच 428 लोग ठीक हुए. वहीं कुल एक्टिव केस 4,575 हैं.