Prashant Pawar

  • जय जवान जय किसान ने दी चेतावनी

Loading

नागपुर. जय जवान जय किसान संगठन अध्यक्ष व राकां नेता प्रशांत पवार ने वर्धा रोड में अजनी से होटल प्राइड तक निर्मित मल्टीलेवल ओवरब्रिज को 8 में शुरू करने की मांग मेट्रो के संचालक ब्रिजेश दीक्षित से की है.

उन्होंने आरोप लगाया कि मेट्रो द्वारा सिटी में कई ब्रिज तैयार किये जा रहे हैं जिसमें किसी में त्रुटियां हैं तो किसी के कागजाती प्रक्रिया पूर्ण नहीं हुए हैं. पवार ने कहा कि मेट्रो में करीब 2500 करोड़ रुपये की अनियमितता की शिकायतें की गई हैं लेकिन मांग के बावजूद इसकी जांच शुरू नहीं की गई है.

उन्होंने कहा कि जानकारी मिली है कि तैयार हो चुके ब्रिज के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री व अन्य बड़े नेताओं से समय लेने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन इसमें अनियमितता के संदेह के चलते नेताओं का समय नहीं मिल पा रहा है. राज्य सरकार में शामिल कई मंत्री भी इसलिए समय नहीं दे रहे हैं. पवार ने कहा कि मेट्रो प्रशासन किसी भी हालत में 8 दिनों में यह मल्टीलेवल ओवरब्रिज सिटी की जनता के लिए खोल दे अन्यथा तीव्र आंदोलन किया जाएगा.