Corona
File Photo

  • 20 वर्षीय युवक की गई जान

Loading

नागपुर. सण्डे का दिन कोरोना से ग्रसित मरीजों के लिए दुर्भाग्यपूर्ण रहा. एक ही दिन में 15 लोग कोरोना काल के गाल में समा गए. 15 की मौत हो गई जिसमें एक 20 वर्षीय युवक का भी समावेश है. बड़ा ताजबाग निवासी इस युवक को 31 जुलाई को मेडकल में भर्ती किया गया था. कोरोना से जिले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 154 हो गई है. वहीं सण्डे को 235 नये पाजिटिव रिपोर्ट आई जिसे मिलाकर कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 5897 पर पहुंच गई है. कोरोना का कहर लगातार जारी है और रोज ही पाजिटिव मरीजों की संख्या के साथ ही इससे होने वाली मौत का आंकड़ा भी बढ़ता ही जा रहा है. सण्डे को एम्स लैब से 55, मेयो से 77, रैपिड एंटीजेन 36, निजी लैब से 37, मेडकल से 23, नीरी से 7 की रिपोर्ट पाजिटिव आई. वहीं अब तक 3615 मरीज स्वस्थ होकर घर भी लौट चुके हैं.

66 की हुई छुट्टी
सण्डे को 66 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी हुई. वे स्वस्थ होकर अपने घर लौटे. इनमें 41 मरीज ग्रामीण व 25 शहरी भाग हैं. जिन 15 मरीजों की मौत हुई है उसमें 4 ग्रामीण व शेष सिटी के है. इनमें 1 नागपुर के बाहर का मरीज है. फिहाल अस्पतालों में 1967 एक्टिव मरीजों का उपचार चल रहा है. अब तक 85635 स्वैब टैस्ट किए जा चुके हैं. 

इन पर टूटा कहर
जिन मरीजों पर कोरोना मौत बनकर टूटी उनमें मानकापुर निवासी 59 वर्षीय पुरुष, 65 वर्षीय पुरुष, झिंगाबाई टाकली निवासी 70 वर्षीय महिला, मोमिनपुरा निवासी 53 वर्षीय पुरुष, कामठी निवासी 60 वर्षीय पुरुष का समावेश है. वहीं जूनी मंगलवारी निवासी एक 39 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई जिसे लीवर का भी प्राब्लम बताया गया. कामठी बुनकर कालोनी में रहने वाली 54 वर्षीय महिला, काटोल निवासी 25 वर्षीय युवक जिसे कोरोना के साथ ही ब्रॉन्कोप्न्यूमोनिया की बीमारी थी, की मौत हो गई. नागपुर के जाफरनगर निवासी 60 वर्षीय वृध्दा, दही बाजार इतवारी के 75 वर्षीय वृद्ध की मौत मेयो में हो गई. मेडिकल में हिंगनघाट निवासी एक 75 वर्षीय महिला, विश्वकर्मानगर निवासी 71 वर्षीय महिला की मौत हो गई. वहीं मध्यप्रदेश के सागर से उपचार के लिए लाए गए 63 वर्षीय महिला का भी उपचार के दौरान निधन हो गया. हुडकेश्वर रोड स्थित वैष्णवमातानगर निवासी ७१ वर्षीय महिला भी कोरोना की बलि चढ़ गई.  रविवारी सकाळी 11.55 वाजता मृत्यू झाला.

154 कुल मौतें

235 रविवार को पाजिटिव

5897 कुल संक्रमित

3615 अब तक हुए स्वस्थ